जवाहर सिंह बेढ़म ने विपक्ष पर जमकर की बयानबाजी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर लगाया गंभीर आरोप
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलने नहीं देते।

राजस्थान विधानसभा मे बुधवार को बजट सत्र के दौरान काफी हंगामा हुआ। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। बीते बुधवार को बूंदी पहुंचे जवाहर सिंह बेढ़म ने सदन में विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए जा रहे सदन में नहीं बोलने देने के आरोप पर जवाब दिया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को सदन में सरकार नहीं खुद गोविंद सिंह डोटासरा बोलने नहीं देते हैं।
गोविंद सिंह डोटासरा पर लगाया गंभीर आरोप
जवाहर सिंह बेढ़म ने आगे कहा कि सदन में गोविंद सिंह डोटासरा को जूली को बोलने देने का समय देना चाहिए, डोटासरा को सदन में बोलने का फोबिया है। उन्होने कहा कि टीकाराम जूली के समय पर डोटासरा बीच में ही खड़े होकर अपने बयान देने लगते हैं, उन्होंने एक दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया है लेकिन उसको सदन में नहीं बोलने देते हैं। इसके आगे बेढ़म ने कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष डोटासरा को सलाह देते हुए कहा कि उनको नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलने देने का मौका देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने डोटासरा पर अपने दल के नेता को ही कुत्सित करने का आरोप लगाया है।
विपक्ष पर जमकर की बयानबाजी
एक तरफ उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया, लेकिन दूसरी तरफ किरोड़ीलाल मीणा पर चुप्पी साध ली। जब मीडिया ने गृह राज्य मंत्री से विधानसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के नहीं आने पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल एक वरिष्ठ नेता है और उन्होंने सदन से किसी निजी काम के लिए छुट्टी ली है। इस पर मैं कुछ और टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। उनको जो भी बात कहनी है वह सबके सामने खुलकर कह देते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बोले बेढ़म
बता दें कि जवाहर सिंह बेढ़म बीते बुधवार को बूंदी में आयोजित भगवान देवनारायण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां पर उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान हुआ है। केजरीवाल के कुशासन से दिल्ली को जल्द मुक्ति मिलेगी। मंत्री ने आगे कहा कि इस बार निश्चित रूप से भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने वाली है।