नए साल के जश्न पर जयपुर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, चालान के साथ में गाड़ी भी होंगी जब्त
जयपुर पुलिस ने नए साल के जश्न को देखते हुए यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए खास इंतजाम किेए हैं, इसके लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है जिससे उनको कोई भी परेशनी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

राजस्थान में नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं, और इसके लिए लगातार कई खास तैयारियां पर भी चल रही हैं। ऐसे में जयपुर में नए साल के जश्न को लेकर भी लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इस खास मौके पर जगह-जगह पार्टियों को करने का भी इंतजाम किया गया है। पुलिस ने भी इसके लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और यहां पर आए पर्यटकों की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक सिस्टम में भी बदलाव किया गया है।
कितने पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
इस खास अवसर पर लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो तो इसके लिए जयपुर में चारदीवारी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यातायात में बदलाव किया गया है। जयपुर में सुरक्षा के लिए 50 इंसपेक्टर, 150 दरोगा व 1000 हेड कांस्टेबल व कांसटेबल को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा यातायात पुलिस व होमगार्ड भी तैनात रहेंगे।
कैमरों से रखा जाएगी नजर
बता दें कि साल के शुरूआत यानी कि पहली जनवरी को होटलों, क्लब व रेस्टोरेंट और मंदिरों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ITMS के साथ ही सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। चौराहों पर जांच करने के लिए गए एसएसपी ने डायवर्जन को सख्ती से लागू होने के निर्देश दिए हैं।
तो वहीं जयपुर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाएगी और खास नाकाबंदी भी की जाएगी। इस तरह शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ चालान के साथ मे उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली जाएगी।
जयपुर पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक योगेश दाधीच ने नए साल पर सुरक्षा के बारे में बात करते हुए कहा कि शहर के मुख्य मार्गों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों पर यातायात का खास ख्याल रखा जाएगा।