PM मोदी ने की तीनों सेनाओं के प्रमुखों संग हाई लेवल मीटिंग, सेनाओं को खुली छूट, 'टारगेट, समय और तरीका तय करे आर्मी '
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के टूरिस्ट प्लेस पर 22 अप्रैल को 26 निर्दोष लोगों की हत्या हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का पृथ्वी के अंतिम छोर तक पीछा करने और उन्हें उनकी कल्पना से परे कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया है।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में हैं। केंद्र सरकार द्वारा कई ठोस कदम उठाए गए हैं और साथ सभी आला नेताओं की हाई लेवल मीटिंग जारी है। जिसे देखकर पाकिस्तान की सांसे फूली हई हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने नेता के आला अधिकारियों को नेताओं से सही रणनीति के साथ अटैक की पूरी छूट दी है। क्या है पूरी बात? जानिए...
पाकिस्तान पर एक्शन की हो रही तैयारी!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरा देश आतंकियों के आका पाकिस्तान पर एक्शन की मांग कर रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इसमें सीडीएस अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है।
पीएम मोदी ने एक्शन की कर ली तैयारी
पीएम मोदी ने कहा है कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है। उन्होंने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन से हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है। प्रधानमंत्री की कठोर टिप्पणियों और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर उनकी सरकार के कड़े रुख के कारण भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें पड़ोसी देश के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल है।
26 निर्दोष लोगों की हुई थी हत्या
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के टूरिस्ट प्लेस पर 22 अप्रैल को 26 निर्दोष लोगों की हत्या हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का पृथ्वी के अंतिम छोर तक पीछा करने और उन्हें उनकी कल्पना से परे कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया है। पीएम मोदी ने साफ कहा है कि आंतकियों को उनकी कल्पना से ज्यादा सजा दी जाएगी। साथ ही इस हमले के बाद से सैन्य बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विशिष्ट इकाइयों को ऑपरेशनल रेडीनेस मोड में रखा गया है। निगरानी ड्रोन, सैटेलाइट इमेजरी और इलेक्ट्रॉनिक इंटरसेप्ट्स पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी लॉन्चपैड्स की गहन निगरानी कर रहे हैं।