Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

श्रीगंगानगर: भारतमाला सड़क पर पेट्रोल टैंकर में रिसाव, 7000 लीटर केमिकल फैलने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

Petrol Tanker Leak: श्रीगंगानगर में भारतमाला सड़क पर पेट्रोल टैंकर से 7000 लीटर केमिकल लीक, बड़ा हादसा टला। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने समय रहते हालात पर पाया काबू।

श्रीगंगानगर: भारतमाला सड़क पर पेट्रोल टैंकर में रिसाव, 7000 लीटर केमिकल फैलने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
भारतमाला सड़क पर पेट्रोल टैंकर में रिसाव

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। भारतमाला सड़क मार्ग पर एक पेट्रोलियम पदार्थ से भरे भारी टैंकर में अचानक रिसाव हो गया, जिससे हजारों लीटर पेट्रोल हाईवे पर फैल गया। सड़क इतनी फिसलन भरी हो गई कि वहां से गुजरने वाले वाहन रुकने लगे। लोगों को बड़ा खतरा महसूस हुआ, और उन्होंने बिना देर किए पुलिस को सूचना दे दी।

टैंकर में कुल 28,000 लीटर पेट्रोल था, जिसमें से करीब 7,000 लीटर सड़क पर बिखर गया। इतनी बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ फैलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। राजियासर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभाला। टैंकर को हटाने और रिसाव को नियंत्रित करने में देर रात तक मशक्कत चली।

थर्मल चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मान ने बताया कि अगर मौके पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती, तो आग लगने जैसी गंभीर घटना हो सकती थी। लेकिन त्वरित रेस्पॉन्स से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया।

फायर ब्रिगेड कर्मचारी ने बताया कि उन्हें शुरुआत में आग की सूचना मिली थी। वे तुरंत निकल पड़े, लेकिन खराब सड़कों के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में करीब डेढ़ घंटा लग गया। पहुंचते ही उन्होंने फॉम का छिड़काव शुरू कर दिया जिससे रिसे हुए पेट्रोल में आग लगने की आशंका को खत्म किया जा सके।

पेट्रोल के रिसाव से हाईवे पर यातायात करीब दो घंटे तक ठप रहा। बाद में सड़क की सफाई और टैंकर हटाने के बाद रास्ता फिर से खोला गया।