मोर और कोबरा की जानलेवा लड़ाई: कुएं में हुई घमासान, देखें वीडियो
बाड़मेर में एक कुएं में मोर और कोबरा के बीच हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें इस अद्भुत लड़ाई का वीडियो और जानें कैसे रेस्क्यू टीम ने इन्हें सकुशल बाहर निकाला।

बाड़मेर। कहते हैं जीतने के लिए ताकत से ज्यादा अक्ल की जरूरत होती है। चाहे इंसान हो या फिर जानवर। आप भी सोच रहे होंगे आखिर ये हम आपको ये क्यों बता रहे हैं। दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक मोर घातक सांप को चुनौती देता नजर आ रहा है। दोनों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आप सबसे पहले ये वीडियो देखिए-
कुएं में फंसे सांप और मोर: दुश्मनों की अनोखी दोस्ती और एक युवक की बहादुरी"...
— Jitendra Verma (@jeetusp) April 10, 2025
जानवरों पशु पक्षियों ने तो मुसीबत में दोस्ती कर ली अगर एक इन्सान मुसीबत में होता तो दुसरा इन्सान उसको और मुसीबत में डालता है दोस्ती नहीं करता कलयुग की सच्चाई है
इंसानों को इनसे सीखना चाहिए pic.twitter.com/BqofYn1kdn
सांप-मोर की लड़ाई का वीडियो
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला प्रदेश के बाड़मेर स्थित एक गांव का है। जहां एक कुएं में मोर और कोबरा सांप गिर गए हैं। दोनों के बीच अस्तित्व को लेकर एक घंटे तक लड़ाई जा रही। वहीं, जब इस बार में गांव वालों को पता चला तो उन्होंने रेस्क्यू टीम को सूचना दी। इस दौरान किसी ने सांप-मोर की लड़ाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया।
कोबरा के वार से मोर हुआ पस्त
वहीं, वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है। कुएं में कोबरा-मोर मौजूद हैं और एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। दोनों बाहर निकलने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कोबरा फन फैलाकर खड़ा हो जाता है और मोर पर हमला बोल देता है। जब कोबरा मोर बचने की कोशिश करता है तो फिर कोबरा हमला कर देता है। हालांकि किसी तरह को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।