पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने बदला रूट, भारत लौटते ही मीटिंग... अब कुछ बड़ा होने वाला है
PM Modi ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब यात्रा को बीच में रोका और पाकिस्तानी एयरस्पेस का उपयोग किए बिना भारत लौटे। जानिए इस फैसले का क्या है बड़ा संदेश।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव की स्थिति गहराने लगी है। मंगलवार को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया। हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को अधूरा छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया। लेकिन इस वापसी में उन्होंने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया — और यही बन गया अंतरराष्ट्रीय संकेतों का सबसे बड़ा संदेश।
जब पीएम मोदी सऊदी अरब के जेद्दा से भारत लौटे, तो आमतौर पर इस्तेमाल होने वाला पाकिस्तानी एयरस्पेस छोड़कर ओमान और अरब सागर के रास्ते से आए। यह एक रणनीतिक बदलाव था, जिसे महज संयोग नहीं माना जा सकता। फ्लाइट रडार के आंकड़ों के अनुसार, जाते वक्त एयर इंडिया वन ने पाकिस्तान का एयरस्पेस उपयोग किया था, क्योंकि वह रूट ईंधन और समय की दृष्टि से छोटा और कुशल था।
सीधा संदेश पाकिस्तान को
इस बदलाव को जानकार एक कूटनीतिक संदेश मान रहे हैं। डिफेंस एनालिस्ट डेमियन साइमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “PM Modi का एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के एयरस्पेस से बचा, यह भारत की नाराजगी और बढ़ती सुरक्षा चिंता को दर्शाता है।”
क्या होगा भारत का जवाब?
हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जिसे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ा जाता है। यह हमला पुलवामा के बाद कश्मीर का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। पीएम मोदी ने दिल्ली लौटकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ आपात बैठक की और आतंकियों को कड़ी सजा देने की बात कही।