राजस्थान की तीन हस्तियों को मिलेगा पद्म श्री, जानें कौन हैं बतूल बेगम, बैजनाथ महाराज और शीन काफ निजाम
गणतंत्र दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पद्म सम्मान की घोषणा हुई। इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।

पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है, और 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने बीते शनिवार को पद्म सम्मान 2025 की घोषणा कर दी थी। इस बार केन्द्र सरकार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण से सम्मानित करने वाली है। इस लिस्ट में दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी (मेडिसिन), न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जगदीश सिंह खेहर (सार्वजनिक मामले), कुमुदिनी रजनीकांत लाखिया (कला), लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम (कला). एम. टी. वासुदेवन नायर (साहित्य और शिक्षा) मरणोपरांत, ओसामु सुजुकी (व्यापार और उद्योग) मरणोपरांत, और शारदा सिन्हा (कला) मरणोपरांत का नाम शामिल हैं, सरकार इन्हें पदम् विभूषण से सम्मानित करेगी।
सरकार द्वारा सम्मानित करने वालों की सूची
इन 7 हस्तियों को पद्म विभूषण और 19 लोगों को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। तो वहीं पद्म श्री से 113 हस्तियों को सम्मानित किया जाने वाला है। इस पद्म श्री अवार्ड को पाने वालों की लिस्ट में राजस्थान की भी तीन हस्तियां शामिल हैं। इन तीन हस्तियों के नाम हैं- बैजनाथ महाराज, बेगम बतूल और शीन काफ निजाम।
कौन हैं बेमग बतूल
बता दें कि केंद्र सरकार ने राजस्थान की लोकगायिका बेगम बतूल को पद्म श्री से सम्मानित करने की घोषणा की है। वह जयपुर की प्रसिद्ध लोक गायिका हैं, वह हिंदू भजन और मुस्लिम मांड की शानदार कलाकार हैं जिनके शब्दों में सांप्रदायिक सौहार्द अलग झलकता है। वह हिंदू देवी-देवताओं के भजन बड़े प्रेम भाव से गाती हैं, जिसको सुनकर हर कोई दंग रह जाता है।
कौन हैं पद्म श्री से सम्मानित होने वाले बैजनाथ महाराज
केंद्र सरकार ने राजस्थान के जिन लोगों को पद्म श्री से सम्मानित करने की घोषणा की है। उसमें बेगम बेतुल और शीन काफ निजाम के अलावा राजस्थान के आध्यात्मिक गुरु बैजनाथ महाराज भी शामिल हैं। गुरु बैजनाथ महाराज ने अध्यात्मवाद पर काफी कुछ काम किया है। वह सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले हैं, और श्रीनाथ जी आश्रम के गद्दी पर साल 1995 से विराजमान है।
केंद्र सरकार शीन काफ निजाम को भी करेगी सम्मानित
पद्म श्री से सम्मानित होने वालों में राजस्थान के शीन काफ निजाम उर्फ शिव किशन बिस्सा का भी नाम है। वह उर्दू के बड़े मशहूर शायर हैं, उनकी शायरियां हर किसी के दिल को छू जाती हैं। वह जोधपुर के रहने वाले हैं और उनके घरवालों ने उनका नाम शिव रखा था लेकिन बाद में वह शीन काफ़ निज़ाम के नाम से लिखने लगे और इसी नाम के साथ मशहूर हुए।