जयपुर में 25 करोड़ का ऑनलाइन सट्टा कारोबार का भंडाफोड़, 8 अरेस्ट, फ्लैट्स में कर रहे थे अवैध कारोबार, 30 बैंक अकाउंट सीज
जयपुर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। आज पुलिस ने करोड़ों के सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया है।

जयपुर पुलिस ने साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ रुपये का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा है। कालवाड़ और भांकरोटा इलाके में फ्लैट्स में चल रहे अवैध कारोबार पर दबिश देकर 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 30 बैंक अकाउंट सीज कर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जब्त किए हैं।
8 आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस ने इस मामले में मोहित कुमार (27) निवासी लाडनू, नागौर, दीपक सैनी (26) निवासी खण्डेला, सीकर, कम्बाला प्रवीण कुमार (22) निवासी दुर्ग, छत्तीसगढ़ (हाल निवासी सिकाकोलम, आंध्रप्रदेश) ऋषिकांत जोशी उर्फ चिमु (21) निवासी कोतवाली, सीकर, सुमित चौधरी (28) निवासी नाडी का फाटक, मुरलीपुरा, विकास मेघवाल (27), निवासी चिडावा, झुंझुनूं, रमेश जाट (21) निवासी खुनखुना, नागौर और मुकेश कुमार (24) निवासी लोसल, सीकर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने की कार्रवाई:
कालवाड़ थाना पुलिस ने मोहित कुमार, दीपक सैनी और कम्बाला प्रवीण कुमार के पास से 13 मोबाइल, 1 आईफोन, 1 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 11 सिमकार्ड, 3 बड़ी एलईडी, 10 बैंक पासबुक, 39 एटीएम कार्ड, 7 चेकबुक, 5 पैनकार्ड, 3 यूपीआई स्कैनर, 2 वाईफाई राउटर जब्त किए हैं। इसके अलावा जांच में 15 करोड़ रुपये के फ्रॉड के सबूत मिले।
भांकरोटा थाना पुलिस ने ऋषिकांत जोशी उर्फ चिमु, सुमित चौधरी, विकास मेघवाल, रमेश जाट और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 17 मोबाइल, 6 लैपटॉप, 14 हिसाब-किताब के रजिस्टर जब्त किए गए हैं। जांच में 10 करोड़ रुपये के फ्रॉड के सबूत मिले और 5 बैंक अकाउंट और 20 यूपीआई आईडी सीज किए गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी फ्लैट्स में अवैध ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग कर रहे थे। साथ ही, उन्होंने कई बैंक अकाउंट्स और यूपीआई आईडी के माध्यम से वित्तीय लेन-देन किया था। पुलिस ने इन अकाउंट्स को सीज कर जांच शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई जयपुर पुलिस की साइबर शील्ड योजना के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य साइबर अपराधों पर नियंत्रण पाना है।