Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

शहीद की बेटी की शादी में वचन निभाने पहुंचे ओम बिड़ला, मायरे की रस्म में छलक पड़े भावनाओं के आंसू

Om Birla Mayra: ओम बिड़ला ने पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में मायरा लेकर 6 साल पुराना वादा निभाया। भावनाओं से भरे इस मौके ने सभी को भावुक कर दिया।

शहीद की बेटी की शादी में वचन निभाने पहुंचे ओम बिड़ला, मायरे की रस्म में छलक पड़े भावनाओं के आंसू
ओम बिड़ला ने पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में मायरा लेकर 6 साल पुराना वादा निभाया

राजस्थान के कोटा से उठी एक भावनात्मक लहर ने पूरे देश को इंसानियत की गहराइयों से जोड़ा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला उस वक़्त सिर्फ एक जनप्रतिनिधि नहीं थे, बल्कि एक भाई, एक अभिभावक और एक वचन निभाने वाले इंसान बन गए जब वे पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे।

2019 के उस काले दिन में जब हेमराज मीणा देश के लिए शहीद हुए थे, तब ओम बिड़ला ने उनकी पत्नी वीरांगना मधुबाला से वादा किया था—हर सुख-दुख में भाई बनकर साथ निभाएंगे। बीते 6 सालों से मधुबाला हर राखी पर बिड़ला को तिलक और राखी बांधती रही हैं, और अब शादी के इस खास अवसर पर बिड़ला ने वो रिश्ता निभाकर दिखाया।

सांगोद में आयोजित इस विवाह समारोह में जब बिड़ला ने मधुबाला को चुनरी ओढ़ाई, मायरा भेंट किया और तिलक व आरती से उनका स्वागत हुआ—तो वहां मौजूद हर आंख नम हो गई। शहीद हेमराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ओम बिड़ला खुद को रोक न सके और भावुक हो उठे।

यह सिर्फ एक रस्म नहीं थी, यह उस रिश्ते की मिसाल थी जो खून से नहीं, वचन से बंधा होता है।

बिड़ला ने इस मौके पर महात्मा फुले और बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती समारोह में भी शिरकत की और समाज में समानता, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने की बात कही। उन्होंने ज़ोर दिया कि जब तक अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और सम्मान नहीं पहुंचेगा, तब तक विकास अधूरा रहेगा।