“कुछ भी बनना, नेता मत बनना बेटा”...हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की हंसी-ठिठोली में गंभीर सलाह
Hanuman Beniwal Son Birthday: दिल्ली में बेटे आशुतोष का जन्मदिन मना रहे हनुमान बेनीवाल को बधाई देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी हल्की-फुल्की मगर सोचने वाली सलाह, “बेटा नेता मत बनना” — जानिए क्यों छा गया ये वीडियो।

राजनीति के गलियारों में हल्के-फुल्के पलों की कमी होती है, लेकिन कभी-कभी ऐसे लम्हे भी सामने आ जाते हैं जो न सिर्फ मुस्कान लाते हैं, बल्कि लोगों को सोचने पर मजबूर भी कर देते हैं। ऐसा ही एक मौका हाल ही में देखने को मिला दिल्ली के एक होटल में, जहां नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने बेटे आशुतोष का जन्मदिन मनाया।
इस खास मौके पर कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे, जिनमें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अखिलेश यादव, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, गिरिराज सिंह जैसे नेता शामिल थे। मंच पर जब नितिन गडकरी ने आशुतोष से पूछा कि "बेटा क्या कर रहे हो?" और फिर बोले, “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”, तो वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। लेकिन इस मज़ाकिया लहजे में छुपी थी एक गहरी बात।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने इस पल को हल्के अंदाज़ में लिया लेकिन कुछ ने इस बात के गंभीर पहलुओं पर भी चर्चा की—क्या राजनीति अब एक ऐसा रास्ता बन गया है, जिसे खुद नेता अपने बच्चों के लिए नहीं चाहते?
हनुमान बेनीवाल ने अपने बेटे के जन्मदिन की तस्वीरें भी 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कीं, जिनमें देश की राजनीति के कई चर्चित चेहरे दिखे। इस मुलाकात ने राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर रिश्तों और आपसी सम्मान को भी उजागर किया।
बात करें हनुमान बेनीवाल की राजनीतिक यात्रा की, तो 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने इंडिया गठबंधन के तहत बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले 2019 में वह बीजेपी के साथ चुनाव लड़े थे, लेकिन कृषि कानूनों के विरोध में उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया।
राजनीति में जहां अक्सर कटुता देखने को मिलती है, वहीं इस जन्मदिन समारोह ने एक अलग तस्वीर पेश की—जहां हंसी, सलाह और साथ होने का जज़्बा दिखा। और गडकरी की वो एक लाइन… शायद कई युवा दिलों में गूंज रही होगी: “नेता मत बनना बेटा।”