निर्मला सीतारमण के इस 'दांव' से राजकुमार रोत के इलाके को मिलेगी सौगात, बजट से राजस्थान को मिला इनडायरेक्ट फायदा!
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने इस बजट में अन्नदाताओं के लिए खास ऐलान किया है। किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेने की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दिया है। इससे देशभर के किसानों को लाभ मिलेगा, जिसमें राजस्थान के अन्नदाता भी शामिल होंगे।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में बजट पेश किया। जोकि करीब 50,65,345 करोड़ रुपये का है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के तमाम मंत्रालयों को फंड आवंटित किया है। जैसा कि हम जानते हैं कि सीधे तौर पर बजट में किसी राज्य विशेष पर व्यय की बात नहीं होती है, लेकिन मंत्रालयों को दिए फंड से इनडायरेक्ट तरीके से राज्यों को फायदा मिलता है।
इस साल के बजट का मौजूदा समय तक आंकलन होने के बाद इसे मीडिल क्लॉस का बजट कहा जा रहा है। खेल, युवा और पिछड़ेजन के लिए बजट में कुछ चीजों का जिक्र है। ऐसे में राजस्थान को जिन घोषणाओं से सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, चलिए वो जानते हैं...
पीएम धन-धान्य कृषि योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने इस बजट में 'पीएम धन-धान्य कृषि योजना' की घोषणा भी की। वित्त मंत्री के मुताबिक, सरकार.. राज्यों के साथ साझेदारी में प्रधानमंत्री धन धन्य कृषि योजना शुरू करेगी। मौजूदा योजनाओं और विशेष उपायों के अभिसरण के माध्यम से, कार्यक्रम कम उत्पादकता, मध्यम फसल तीव्रता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिलों को कवर करेगा। इन 100 जिलों में राजस्थान के भी कई जिले शामिल होंगे। इससे 1.7 करोड़ किसानों को उनकी आय और समग्र कृषि स्थिरता में सुधार करके लाभ मिलने की उम्मीद है।
किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने इस बजट में अन्नदाताओं के लिए खास ऐलान किया है। वित्त मंत्री के मुताबिक, किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेने की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दिया गया है। जाहिर तौर पर इससे देशभर के किसानों को लाभ मिलेगा, जिसमें राजस्थान के अन्नदाता भी शामिल होंगे।
SC-ST महिलाओं को मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का लोन शुरू करेगी। वित्तमंत्री के मुताबिक, अगले 5 सालों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्कीम का खास फायदा देश और राजस्थान के आदिवासी इलाकों की महिलाओं को मिलेगा।
पर्यटन में राजस्थान उठाएगा लाभ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने इस बजट में पर्यटन मंत्रालय को 2541 करोड़ आवंटित किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि देश के 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से चैलेंज मोड माध्यम से विकसित करवाया जाएगा। इसके साथ ही होमस्टे के लिए मुद्रा ऋण भी प्रदान किया जाएगा। देश में पर्यटन के लिए राजस्थान काफी फेमस है, ऐसे में इसका फायदा राजस्थान का जरुर मिलेगा।
कपास की बात, राजस्थान को मिलेगा फायदा
बजट में कपास की उत्पादकता पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार ने 5 साल का मिशन तय करेगी, ताकि कपड़ा उघोग मजबूत हो सके। इस ऐलान का फायदा भी राजस्थान के कई इलाकों को मिलेगा। राजस्थान में कपड़ा उघोग कई जगहों पर होता है।