गोल्डन सिटी ‘जैसलमेर’ में नए साल 2025 का होगा जोरो-शोरों से स्वागत, डांस व लोक संगीत का आयोजन
गोल्डन सिटी जैसलमेर में नए साल 2025 के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके अलावा देशी-विदेशी सैलानियों के लिए रेतीले धोरों पर खास पार्टियों का आयोजन हो रहा है। डीजे की धुन, लोक संगीत और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया जाएगा।

राजस्थान की 'गोल्डन सिटी' कही जाने वाले जैसलमेर में नए साल को लेकर खास तैयारी चल रही है। देशी-विदेशी सैलानियों के लिए न्यू ईयर में पार्टी की तैयारियां की जा रही हैं। 31 दिसंबर के जश्न की सभी तैयारियां हो रही हैं, कई पर्यटक जैसलमेर में आने के लिए काफी एक्साइटेड है। मेहमानों के लिए इस बार यहां बहुत कुछ खास किया जाने वाला है। शहर के लग्जरी होटल्स और रिसोर्ट्स में न्यू ईयर पार्टी के लिए अरेंजमेंट्स किए जा रहे हैं, जिससे उनका नया साल बहुत ही खास हो जाएगा।
नए साल 2025 के लिए खास तैयारियां
साल 2025 का स्वागत करने के लिए सम व खुहड़ी के रेतीले धोरों पर डीजे की धुन पर रातभर डांस, लोक संगीत और मधुर रागो का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा कालबेलिया नृत्य करतीं डांसर और शानदार आतिशबाजी का भी आयोजन होगा। नए साल के सेलिब्रेशन करने के ले जैसलमेर आने वाले पर्यटक महंगे से महंगे लग्जरी होटल बुक करवा रहे हैं।
शाही होटल्स में शुरू हुईं तैयारी
यहां पर क्रिसमस के समय से ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया था जो 31 दिसंबर को रात तक जारी रहने वाला है। जैसलमेर के लग्जरी होटल सूर्यगढ़, गोरबंध पैलेस, मैरियट रिसोर्ट, डेजर्ट स्प्रिंग्स रिसोर्ट और जादम रिसोर्ट में खास तैयारियां की गई हैं। इन होटल्स में आने वाले मेहमानों के लिए पार्टी की तैयारियां की जा रही हैं, इसके अलावा मेहमान कैमल सफारी और जीत सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही लोक कलाकारों के फंक्शन का भी इंतजाम किया जाएगा। नए साल में आने वाले मेहमानों के लिए खास खाने का भी इंतजाम किया जा रहा है। इसके साथ ही इंडियन, चायनीज, राजस्थानी और विदेशी डिश भी परोसे जाएंगे।