Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Pahalgam Attack: जयपुर में उफनता ग़ुस्सा, नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर पहुंचते ही आंखों में उतरा खून

Neeraj Udhwani Last Rites: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर निवासी नीरज उधवानी की पार्थिव देह घर पहुंची। जयपुर में पाकिस्तान के खिलाफ ग़ुस्सा फूटा, आज होगा अंतिम संस्कार।

Pahalgam Attack: जयपुर में उफनता ग़ुस्सा, नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर पहुंचते ही आंखों में उतरा खून
नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर पहुंचा जयपुर

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर निवासी नीरज उधवानी की पार्थिव देह बुधवार देर रात जब उनके घर पहुंची, तो वहां सिर्फ मातम नहीं, ग़ुस्से का सैलाब भी उमड़ पड़ा। मॉडल टाउन की गलियां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठीं, और हर आंख ग़ुस्से से लाल थी।

अब कभी वापस नहीं लौटेगा वो मुस्कुराता चेहरा
दुबई में सीए की नौकरी कर रहे नीरज, कुछ दिन की छुट्टी में पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। बैसरन घाटी में जब वे तस्वीरें ले रहे थे, तभी आतंकवादियों ने गोली चला दी। नीरज वहीं ढेर हो गए। अब उनके पीछे सिर्फ यादें बची हैं, एक अधूरी मुस्कान और सवालों से भरी आंखें।

घर पर कोहराम, बाहर भीड़ में उबाल
रात 8:15 बजे जब उनकी पार्थिव देह जयपुर एयरपोर्ट से घर पहुंची, तो सैकड़ों लोग पहले से मौजूद थे। भीड़ ने एम्बुलेंस को घेर लिया, कुछ की आंखों में आंसू थे, कुछ की आंखों में खून। हर कोई यही कह रहा था, अब पाकिस्तान को छोड़ना नहीं है।

आज अंतिम विदाई, मगर शहर भर में जिंदा रहेगा नाम
नीरज का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद उनके घर जाकर श्रद्धांजलि देंगे। एयरपोर्ट पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और गोविंद डोटासरा भी मौजूद रहे। पूरा शहर मानो अपने एक बेटे को खोने के ग़म में डूबा हुआ है।

शहर में हाई अलर्ट, हर कोने पर सतर्कता
हमले के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। ये सिर्फ एक व्यक्ति की मौत नहीं, पूरे देश के दिल पर हमला है।