Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: पोते के जन्म पर दादा ने जमकर बटवाई भांग, लोग बोले- ये तो...

राजसमंद के नाथद्वारा में नगरपालिका उपाध्यक्ष के घर पोते के जन्म पर अनोखा जश्न, पूरे शहर में मुफ्त भांग बांटी गई। दादा के प्यार की मिसाल, भांग के लिए लगी लंबी कतारें। जानिए क्या है पूरा मामला।

Rajasthan: पोते के जन्म पर दादा ने जमकर बटवाई भांग, लोग बोले- ये तो...

जयपुर। जब भी शादी या फिर कोई भी किसी भी घर में आयोजित किय जाता है तो सबसे पहले बजट देखा जाता है। कैसे क्या करना है, कहां कितना पैसा खर्च होगा। जिसके बारे में सबकुछ तैयारी की जाती है। भारतीयों का कोई भी फंक्शन बिना मिठाई के पूरा नहीं होता। चाहे वह शादी हो या फिर पार्टी लेकिन इस बार एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां लोग पोते के लिए दादा के प्यार की मिसाल दे रहे हैं। दरअसल,  राजसमंद के नाथद्वारा शहर में नगर पालिका उपाध्यक्ष के घर पोते का जन्म हुआ तो उन्होंने पूरे शहर में भांग बंटवा दी। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। 

भांग के लिए लाइन में लोग 

बता दें, नाथद्वारा भांग प्रेमियों का शहर भी कह जाता है। यहां पर होली-शिवात्री और कई त्योहारों में बड़े-बुजुर्गों द्वारा भारी मात्रा में भांग का उपयोग किया जाता है। नाथद्वारा शहर में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर के घर गणतंत्र दिवस पर किलकारी गूंजी थी। इस बात की खुशी में उन्होंने एक दिन लिए पूरे शहर में भांग की फ्री बिक्री कर दी। श्यामलाल खुद दो सरकारी ठेके चलवाते हैं। इससे इतर जैसे ही ये बात स्थानीय और श्रद्धालुओं को लगी वे लंबी-लंबी लाइन में खड़े नजर आए। 

कस्बे में किया गया जमकर प्रचार

इतना ही नहीं, अपनी खुशी शहरवासियों संग साझा करने के लिए श्यामलाल गुर्जर ने जमकर प्रचार भी कराया और लोगों से श्रीनाथजी का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की। जैसे ही ये जानकारी लोगों को मिली, भांग पीने के लिए भारी तदाद में लोग खड़े नजर आए और हर कोई  श्यामलाल गुर्जर और उनके परिवार को बधाई दे रहा है।