नरेश मीणा की रिहाई पर बवाल जारी, कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने सरकार को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
नरेश मीणा समेत 42 जेल में बंद लोगों की रिहाई की मांग बढ़ गई है, इस पर बीते रविवार को नगरफोर्ट में महापंचायत हुई । इसमें कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल ने सरकार को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक के देवली उनियारा में एसडीएम को थप्पड मारने के बाद से नरेश मीणा जेल में बंद है। उनकी रिहाई को लेकर कई बार कड़े फैसले लिए गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में अब उनकी रिहाई के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। इस बात का ऐलान रविवार को टोंक के नगर फोर्ट में आयोजित हुई महापंचायत में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने किया था। नरेश मीणा की रिहाई के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम भी दे दिया है।
महापंचायत में प्रहलाद गुंजल ने कहा कि नरेश मीणा को रिहाई के अलावा ग्रामीणों को मुआवजा देने और केस की न्यायिक जांच की मांग पर सरकार फैसला ले। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो 10 दिन बाद राजधानी जयपुर में घेराव करने की चेतावनी दी है।
नरेश मीणा के अलावा 42 लोग जेल में बंद
बता दें कि इस महापंचायत में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भजनलाल सरकार की पुलिस ने समरावता में लोगों पर बहुत अत्याचार किया था। यहीं पर देवली एसडीएम मुकेश मीणा और एएसपी मोटाराम बेनीवाल को ज्ञापन देकर नरेश मीणा की रिहाई की मांग की थी। नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद से उनके अलावा 42 लोग भी जेल में बंद हैं।
पहले सरकार के मंत्रियों ने दिया था आश्वासन
इस मामले में पहले मंत्री जवाहर सिंह बेढम और किरोड़ी मीणा ने समरावता गांव में मुआवजे का आश्वासन दिया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को नगरफोर्ट में हुई महापंचायत नरेश मीणा और उनके साथ जेल में बंद सभी लोगों को रिहाई, केस की न्यायिक जांच और किसानों को नुकसान का मुआवजा देने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग पर की गई थी।