पवित्र स्थल पर अश्लील हरकत: माउंट आबू में अधेड़ ने किया शर्मनाक काम
राजस्थान के माउंट आबू में देलवाड़ा जैन मंदिर में एक शख्स द्वारा लड़की की पैरों की तस्वीर लेने का मामला सामने आया। लड़की ने मौके पर विरोध जताया, वीडियो वायरल।

राजस्थान के प्रसिद्ध माउंट आबू में एक घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स को भी झकझोर कर रख दिया है। देलवाड़ा जैन मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति एक युवती के पैरों की चोरी-छिपे तस्वीरें खींच रहा था। लेकिन उस लड़की ने जिस साहस और बेबाकी से इसका विरोध किया, वह काबिल-ए-तारीफ है।
यह घटना तब सामने आई जब लड़की को अहसास हुआ कि कोई उसे गलत निगाहों से देख रहा है। उसने तुरंत उस व्यक्ति का सामना किया और उसका मोबाइल फोन चेक किया। जैसे ही फोन की गैलरी खोली, उसके पैरों की तस्वीरें देख लड़की भड़क गई। उसने शख्स को सरेआम लताड़ा और पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की उसे झाड़ते हुए साफ-साफ कहती दिख रही है, "गैलरी खोलिए, ये क्या है? अंकल, आपको शर्म नहीं आती? मंदिर में खड़े होकर ये सब करते हो?"
इस घटना के बाद लड़की ने अपने परिवार को बुलाया, जो मौके पर पहुंचे और उस शख्स को जमकर फटकार लगाई। उसके फोन से सभी तस्वीरें डिलीट करवाई गईं। हालांकि, शख्स शुरुआत में फोटो लेने से इनकार करता रहा, लेकिन जैसे ही सच्चाई सामने आई, उसकी बोलती बंद हो गई।
इस घटना ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या हमारे धार्मिक स्थल भी अब ऐसे असंवेदनशील और विकृत मानसिकता वाले लोगों से सुरक्षित नहीं हैं? क्या महिलाओं की निजता और सुरक्षा सिर्फ घर की चारदीवारी तक सीमित रह गई है?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों के गुस्से को भड़का दिया है। कई यूज़र्स ने मांग की है कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई और महिला इस तरह की असहजता का शिकार न हो।
यह घटना सिर्फ एक लड़की का साहस नहीं, बल्कि उन तमाम महिलाओं की आवाज़ बन गई है जो हर दिन सार्वजनिक स्थानों पर चुपचाप सहती हैं। अब वक्त है कि समाज ऐसे "अंकलों" से सवाल करे और उन्हें जवाब देने पर मजबूर करे।