Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Ravindra Bhati बोले 'क्षेत्र का हर दूसरा व्यक्ति अस्थमा पीड़ित', सरकार कमा रही हजारों करोड़ लेकिन नहीं लगाया एक रुपया!

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बताया कि समस्याएं काफी हैं। वहां पर मौजूदा समय में हर दूसरे व्यक्ति को अस्थमा की शिकायत है, कोयला खदानों की वजह से। एशिया की सबसे बड़ी कोयला माइनिंग हमारे क्षेत्र में होती है। लेकिन जिन गांवों में ये होती है, वहां पर आज भी डेवलपमेंट के नाम पर एक पत्थर भी लगा है, ये हम सभी के लिए शर्म की बात है। 

Ravindra Bhati बोले 'क्षेत्र का हर दूसरा व्यक्ति अस्थमा पीड़ित', सरकार कमा रही हजारों करोड़ लेकिन नहीं लगाया एक रुपया!

राजस्थान की शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में विधायक रविंद्र सिंह भाटी के सामने उनके क्षेत्र की समस्याओं को फैक्ट्स के साथ रखा जाता है, जिसके जवाब में वो बताते हैं कि सरकार जिस क्षेत्र से हजार करोड़ का रेवेन्यू जनरेट कर रही है, वहां पर सरकार ने एक रुपया भी डेवलपमेंट के लिए इनवेस्ट नहीं किया है। 

रविद्र भाटी ने बताया क्षेत्र का हर दूसरा व्यक्ति अस्थमा से परेशान

एक इंटरव्यू के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एंकर शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी से कहता है कि क्षेत्र की 80 प्रतिशत सड़के खराब हैं, पानी की किल्लत है, कोयला खदानों की बड़ी समस्या है, कई गांवों के बच्चों को प्रदुषण वाले रास्तों से ट्रकों के बीच से स्कूल जाना पड़ता है। करीब 140 गांवों की ऐसी हालत हैं। एक विधायक के तौर पर क्या सोचते हैं, वो भी तब जब आप जिस विधारधारा से हैं, वो ही सरकार सत्ता में है।

ये भी पढ़ें IAS Tina Dabi ने MLA Ravindra Bhati को दिया करारा झटका, सिर्फ दो दिन पहले वापस ले ली कार्यक्रम की मंजूरी, जानिए कारण...

इसके जवाब में रविंद्र सिंह भाटी कहते हैं कि समस्याएं काफी हैं। वहां पर मौजूदा समय में हर दूसरे व्यक्ति को अस्थमा की शिकायत है, कोयला खदानों की वजह से। एशिया की सबसे बड़ी कोयला माइनिंग हमारे क्षेत्र में होती है। लेकिन जिन गांवों में ये होती है, वहां पर आज भी डेवलपमेंट के नाम पर एक पत्थर भी लगा है, ये हम सभी के लिए शर्म की बात है। 

गांवों मुख्य धारा से जोड़ने का दिया आश्वासन

सरकार के काम पर सवाल उठाते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि जहां से सरकार से हजारों करोड़ का रेवेन्यू जनरेट कर रही हैं। वहां पर एक रुपया भी नहीं लगा रही है। हालांकि, उन्होंने आगे ये भी कहा कि इन सभी उद्देश्यों के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। आने वाले समय में इस क्षेत्र को और तमाम गांवों को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास भी करेंगे और निश्चित रुप से ले भी आएंगे।