चित्तौड़गढ़ वायरल वीडियो: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सख्त तेवर, कहा- बाज़ आ जाओ नहीं तो....
हाल ही में चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षिका का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों को सख्त हिदायत दी है।

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षिका का "आपत्तिजनक" वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद खूब हंगामा भी हुआ। यहां तक कि प्रधानाचार्य की पिटाई करने का भी मामला सामने आया था। वहीं राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान सामने आया है।
शिक्षा मंत्री ने दिखाई सख्ती
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूली शिक्षकों को अपने पद की गरिमा बनाए रखने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल में किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा। बता दें कि मंत्री दिलावर की टिप्पणी चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामने आई है।
मामले को लेकर दी चेतावनी
उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, "आपको ऐसी हरकतों से बचना चाहिए, नहीं तो आप भूखे मर जाएंगे।" दिलावर ने कहा, "उन्हें (आरोपी शिक्षकों को) बर्खास्त कर दिया गया है और अगर भविष्य में ऐसी घटनाएं होती हैं, तो हम उन्हें भी बर्खास्त कर देंगे। मैं उन लोगों को चेतावनी दे रहा हूं जो इस तरह की अभद्र हरकतों में लिप्त हैं।" बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षिका को बर्खास्त भी कर दिया गया है।