Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

मंत्री मदन दिलावर ने टोंक जिले के गांवों का किया निरीक्षण, गंदगी को देख पर सरपंच को लगाई फटकार

पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने टोंक जिले के पहाड़ी, भरनी और सन्थली गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस बीच में महिलाओं ने बताया कि गांव की गंदगी इतनी बढ़ गई है कि यहां कोई अपनी लड़की शादी के लिए नहीं देना चाहता। मंत्री ने गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी जताई और सरपंच को भी फटकार लगाई।

मंत्री मदन दिलावर ने  टोंक जिले के गांवों का किया निरीक्षण, गंदगी को देख पर सरपंच को लगाई फटकार

पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने टोंक जिले का दौरा किया, जिसमें उन्होंने कई ग्रामीण लोगों से मुलाकात की और पहाड़ी, भरनी और सन्थली गांवों का निरक्षण भी किया। इस दौरे में मंत्री दिलावर ने लोगों की परेशानियों को भी सुना और निर्देश जारी किए। गांव की महिलाओं ने मंत्री को अपना दुखड़ा सुनाया जिसको जानकर वह हैरान रह गए। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा यह गांव तो नरक बन गए हैं और गंदगी से सड़े हुए हैं। इस गंदगी को देखते उन्होंने जमकर नाराजगी जताई और साथ ही एक ग्राम विकास अधिकारी को अन्यत्र ट्रांसफर करने के निर्देश भी दे दिए।

मदन दिलावर ने सुनी महिलाओं की परेशानी

गांव की महिलाओं ने मंत्री मदन दिलावर को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि, साहब गांव में इतनी गंदगी है कि गांव में कोई अपनी लड़की देने को तैयार नहीं है। इस वजह से गांव के कई लड़के कुंवारे हैं, और इस गांव में आज तक सफाई नहीं हुई है। हम खुद ही अपनी नाली की सफाई करते हैं। इस गांव में गंदगी के कारण पैदल चलना भी दुभर हो गया है।

मदन दिलावर ने लगाई सरपंच को फटकार

इस गांव की गंदगी को देखकर मंत्री दिलावर का पारा चढ़ गया। ऐसे में उन्होंने कहा कि इन गांवों को गंदगी में सड़ाया हुआ है, इसके साथ ही सरपंच को भी जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो पैसा मिल रहा है, वह जा कहां रहा है? 5 साल में कम से कम 60 लाख गांव में आए हैं, उनका क्या हुआ है?

ग्राम विकास अधिकारी के स्थानांतरण के निर्देश

बता दें कि पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर पहाड़ी पंचायत पहुंचे, जहां पर उन्होंने गंदगी को देखकर जमकर नाराजगी व्यक्त की। ऐसे में उन्होंने पंचायत कार्यालय के रजिस्टर, कैश रजिस्टर आदि की भी जांच की। इसके बाद वहां के कामकाज को निरीक्षण करके ग्राम विकास अधिकारी ज्योति मीणा पर भी जमकर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी का टोंक जिले के दूरस्थ स्थान पर स्थानांतरण करने के निर्देश भी दिए हैं।