मौसम विभाग ने कही हीट वेव की बात, तो किरोड़ी लाल मीणा ने बुलाई आपात बैठक, दिए ये सख्त आदेश, तो जनता से भी की अपील
सरकार द्वारा व्यवस्था में चूक पर राज्य के आपदा मंत्री ने निर्देश दे दिए हैं। तो अब बारी जनता कि है, इसलिए किरोड़ी लाल मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

राजस्थान में हीटवेव आने को है। अप्रैल ही शुरुआत है और मौसम की मार ने प्रदेशवासियों को त्रस्त कर दिया है। अब जब हीटवेव का अलर्ट आया है, तो मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों की बैठक बुलाई है। जिसमें जरुरी मसलों पर बात की है। क्या है पूरी बात, जानिए...
राजस्थान में है हीटवेव का अलर्ट
सबसे पहले तो ये समझिए कि आने वाले समय में राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट आ गया है। अगले 24 घंटों में इसकी प्रबल संभावना है। साथी ही कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है। यानी कि ये मौसम को या तो खुशनुमा कर देगी या फिर उमस बढ़ा देगी। वहीं, 14-15 अप्रैल से हीटवेव और बढ़ने की आशंका जाहिर की गई है। मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक नया हीटवेव स्पेल शुरू होने की संभावना जाहिर की है। ऐसे में प्रदेश में बढ़ रही भीषण गर्मी को लेकर राज्य सरकार हरकत में आ गई है। आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आपात बैठक का आयोजन किया और सभी उच्च अधिकारियों और जिला कलेक्टरों को दिशा निर्देश दिए है।
किरोड़ी लाल मीणा ने बुलाई बैठक
मौसम विभाग के इस अलर्ट से प्रदेशवासियों में घबराहट है। लेकिन इस सब के बीच अब राज्य सरकार एक्टिव हो गई है। आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने उच्च अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद कर जमीनी हालात की जानकारी ली। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, लू और गर्मी से निपटने के लिए हर जिले में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही उन्होंने चिकित्सा, पेयजल, बिजली और परिवहन विभागों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
जनता से सरकार की ये है अपील
प्रदेश में हीट वेव एवं लू के बढ़ते प्रकोप को लेकर आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ ,प्रदेश के जिला कलेक्टरों से वीसी के माध्यम जुड़कर स्थितियों की जानकारी ली एवं आमजन के हित के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 1/2 pic.twitter.com/U9SOy0spWc
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) April 9, 2025
सरकार द्वारा व्यवस्था में चूक पर राज्य के आपदा मंत्री ने निर्देश दे दिए हैं। तो अब बारी जनता कि है, इसलिए किरोड़ी लाल मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। साथ ही बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें। सरकार द्वारा राहत नंबरों के जारी करने की बात भी कही गई है।