राजस्थान में हवाई विस्तार के लिए हुई बैठक, सीएम भजनलाल शर्मा ने दिए साफ निर्देश, बोले काम में लाई जाए तेजी
साीएम भजनलाल ने इस फैसले को भविष्य को काफी उपयोगी बताया है। साथ ही उनका कहना है कि प्रदेश के फेमस खाटूश्याम जी के लिए ये काफी उपयोगी साबित होगा। प्रशासन को काम को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ने बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेशवासियों के लिए हवाई विस्तार रोजगार के विकल्प भी खोल देगा।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्म ने प्रदेश के हवाई विस्तार को बढा़ने के लिए बड़ा फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि हवाई विदे स्तार किया जाएगा ताकि प्रदेश के पर्यटन, शिक्षा एवं व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस फैसल को पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है। क्या है पूरी बात? जानिए...
सीएम भजनलाल ने किया हवाई विस्तार बढ़ाने का फैसला
देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में हवाई विस्तार बढाने का ऐलान किया है। राज्य सरकार द्वारा ये दूरगामी निर्णय लिया गया है, जिसमे कहा गया है कि इससे पर्यटन, शिक्षा और व्यापारिक गतिविधियों में फायदा मिलेगा। साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अपेक्षित गति मिलेगी। सीएम भजनलाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा की है। जिसके बाद उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक हवाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट महत्वपूर्ण साबित होगा। इस एयरपोर्ट के विकास के लिए राज्य सरकार एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मध्य MOU हो चुका है। साथ ही प्रशासन द्व्रारा साफ निर्देश दिया गया है कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ईएचवी लाइन शिफ्टिंग और आरआरवीपीएनएल की लाइन शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाई जाए।
सीएम भजनलाल ने कही जयपुर स्टेट टर्मिनल को लेकर बड़ी बात
इस विस्तार को लेकर सीएम भजनलाल का कहना है कि जयपुर स्टेट टर्मिनल विरासत और मॉर्डन सुविधाओं का संगम बनेगा। इसमें ग्रीन एरिया, पार्किंग, मीटिंग हॉल आदि के संबंध में विशेष योजना बनाकर कार्य किया जाए, ताकि आगंतुकों को श्रेष्ठ सुविधाएं एवं सेवाएं सुनिश्चित हो सकें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टर्मिनल की बिल्डिंग के स्थापत्य में जयपुर की विरासत की झलक मिले और आधुनिक सुविधाएं भी विकसित हो। भविष्य में मेहमानों की संख्या और हवाई सेवाओं के अनुरूप टर्मिनल का निर्माण किया जाए। इस बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि टर्मिनल के निर्माण के लिए 12 हजार 778 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया जा चुका है।
खाटूश्याम जी के लिए महत्वपू्र्ण है ये हवाई सुविधा
साीएम भजनलाल ने इस फैसले को भविष्य को काफी उपयोगी बताया है। साथ ही उनका कहना है कि प्रदेश के फेमस खाटूश्याम जी के लिए ये काफी उपयोगी साबित होगा। प्रशासन को काम को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ने बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेशवासियों के लिए हवाई विस्तार रोजगार के विकल्प भी खोल देगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने इसे लेकर आगे कहा है कि प्रदेश में हवाई पट्टियों के उन्नयन और विस्तार की समीक्षा की गई है। प्रदेश के झुंझुनूं, आबू रोड़ और डूंगरपुर हवाई पट्टी के विस्तार के लिए निर्देशित किया।