Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

मंदी की आशंका को दरकिनार कर बाजार में आई रौनक, निवेशकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

Stock Market Rally: भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी की उम्मीद, गिफ्ट निफ्टी और ग्लोबल संकेतों ने निवेशकों को दी राहत। RBI की बैठक पर सबकी नजरें टिकीं।

मंदी की आशंका को दरकिनार कर बाजार में आई रौनक, निवेशकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
market-rally-after-selloff-rbi-policy-boost-hope

बीते कुछ दिनों तक छाया था डर—टैरिफ बढ़ोतरी, मंदी की आहट, बढ़ती महंगाई और ग्लोबल ट्रेड वॉर का साया। इन आशंकाओं ने दुनिया भर के बाजारों को हिला कर रख दिया। अमेरिका से लेकर एशिया तक के निवेशक डरे-सहमे नज़र आए, और भारतीय बाजार भी इस डर की चपेट में आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी में 5 फीसदी तक की गिरावट ने कई पोर्टफोलियो को झटका दिया, वहीं कुछ स्टॉक्स तो 10 फीसदी तक लुढ़क गए। टाटा ग्रुप के शेयर भी इस दबाव से अछूते नहीं रहे।

लेकिन अब मौसम बदल रहा है। बाजार ने जैसे नई सांस ली हो। ग्लोबल संकेत बता रहे हैं कि गिरावट का तूफान अब थमने लगा है और उम्मीदों की रौशनी फिर से झलकने लगी है। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 22654 पर करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, जो इस बात का संकेत है कि भारतीय बाजार भी आज सकारात्मक शुरुआत करने को तैयार हैं।

जापान का निक्केई 6 फीसदी उछल चुका है और अमेरिकी डाऊ फ्यूचर्स में भी 2 फीसदी की मजबूती दिख रही है। नेस्डैक की बीती रात की तेजी ने भी बाजार को ऊर्जा दी है। इन तमाम संकेतों का असर आज भारतीय निवेशकों के जोश में साफ दिख सकता है।

नज़रें अब टिक गई हैं भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक पर, जो 7 अप्रैल से चल रही है और 9 अप्रैल को इसका ऐलान होना है। अगर RBI की ओर से रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती होती है, तो बाजार में एक नई ऊर्जा भर सकती है। ऐसी किसी घोषणा से कर्ज लेना सस्ता होगा, जिससे कंपनियों की ग्रोथ और उपभोक्ताओं की क्रयशक्ति को भी बल मिल सकता है।

फिलहाल बाजार जिस तरह की मजबूती दिखा रहा है, उससे यही संकेत मिल रहे हैं कि डर का दौर पीछे छूट रहा है और उम्मीदें फिर से परवाज़ भरने को तैयार हैं।