Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Mahakumbh Traffic Update: प्रयागराज ट्रैफिक अपडेट, इन रास्तों पर लगा है लंबा जाम, यात्रा से पहले जान लें ये रूट

Mahakumbh Road Jam 2025: महाकुंभ 2025: प्रयागराज जाने वाले ध्यान दें! यहां जानें ट्रैफिक अपडेट, रूट डायवर्जन और राजस्थान से प्रयागराज पहुंचने के आसान रास्ते। जाम से बचने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Mahakumbh Traffic Update: प्रयागराज ट्रैफिक अपडेट, इन रास्तों पर लगा है लंबा जाम, यात्रा से पहले जान लें ये रूट

प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh 2025)  को लेकर श्रद्धालुओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है। उम्मीद थी बसंत पंचमी के बाद लोगों की संख्या में कमी आएगी लेकिन अभी भी देश-विदेश और कोने-कोने से त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। भीड़ अब ऐसी बढ़ी है कि प्रयागराज जाम से कराह उठा है। एक नहीं चारों सीमाओं में 20-20 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है। अब पैदल चलने वाले लोग भी परेशान हैं। उन्हें 30 से 35 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी संगम नगरी जाने की सोच रहे हैं तो एक बार इन रास्तों के बारे में जरूर जान लें जहां से आपको जाम में ना फंसना पड़े। 

महाकुंभ जाने के लिए कौन से रास्ते हैं 

महाकुंभ जा रहे हैं तो ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी जरूर देख लें। वैसे तो प्रयागराज पहुंचने के लिए सात प्रमुख रास्ते हैं। जिनमें वाराणसी रोड,जौनपुर रोड, मिर्जापुर रोड, लखनऊ रोड, रीवा-बांदा रोड कानपुर और प्रतापगढ़ रोड शामिल है यहां पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक है।‌

लखनऊ-प्रतापगढ़ प्रयागराज हाईवे पर लंबा जाम 

लखनऊ रायबरेली प्रतापगढ़ हाईवे से इस वक्त महाकुंभ पहुंचना बहुत मुश्किल है। यहां पर कई जगहों पर तीसरी किलोमीटर से लंबा जाम लगा हुआ है। लखनऊ से निकले लोग 15 से 18 घंटे बाद भी प्रयागराज नहीं पहुंच पा रहे हैं। 

कौशांबी में भी हाल बेहाल 

प्रयागराज से सटा हुआ कौशांबी भी जाम से जूझ रहा है। यहां पर लगभग 20 से 30000 गाड़ियां जाम में फंसी हुई है। लोग 6 से 7 घंटे तक आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। बताया जा रहा है इस रूट पर दिल्ली इटावा कानपुर फतेहपुर से आने वाली गाड़ियों का जाम है। 

रीवा चित्रकूट हाईवे पर हालत खराब 

सबसे ज्यादा हालत खराब मध्य प्रदेश के रीवा से प्रयागराज आने वाले हाईवे पर है। यहां पर 35 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर ही 15 किलोमीटर का जाम है। यहां पर टोटल डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। मध्य प्रदेश प्रशासन ने लोगों से इस रूट से ना आने की अपील की है। 

जौनपुर प्रयागराज हाईवे और मिर्जापुर हाईवे में भी रोड ब्लॉक 

इसके अलावा प्रयागराज से सटे जौनपुर में भी हालत खराब है। पड़ोसी जिला होने के बाद भी प्रयागराज जाने में 15 घंटे से ज्यादा समय लग रहा है। यहां पर 17 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। अगर आप मिर्जापुर से प्रयागराज जा रहे हैं तो यहां पर भी जाम से हाल बेहाल है। मिर्जापुर से प्रयागराज जाने वाले रास्ते में 13 किलोमीटर लंबा जाम है। लोग गांव से भीतर घुसकर कनेक्टिंग रोड से निकलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह भी अब जाम हो गई है। कुल मिलाकर प्रयागराज जाने के लिए हर सीमा पर जाम का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन किसी तरह जाम खुलवाने की कोशिश कर रहा है और धीरे-धीरे वाहनों को छोड़ा जा रहा है। वहीं शहर में गाड़ियां पार्क नहीं हो पा रही है जिस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

राजस्थान से प्रयागराज जा रहे हैं तो ध्यान रखें यह बातें 

अगर आप भी राजस्थान से प्रयागराज जा रहे हैं वह भी कार से तो राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 76 से जा सकते हैं। जो राजस्थान के पिंदवाड़ा से शुरू होकर सीधे प्रयागराज तक जाता है। इसके अलावा आप nh2 और अन्य राजमार्गों का सहारा ले सकते हैं। अन्य राजमार्गों में जयपुर से प्रयागराज के लिए हाइवे शामिल है। जो भरतपुर आगरा और कानपुर से होकर गुजरता है। वही, आप nh2 दिल्ली कोलकाता एक साथ जोड़ता है। इससे भी प्रयागराज पहुंचा जा सकता है। बता दे जयपुर से प्रयागराज की दूरी 628 किलोमीटर है। ऐसे में आप भी प्रयागराज जाने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आसपास के जिलों और पुलिस एडवाइजरी जरूर जान ले।