Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Bee Attack: शवयात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, कई घायल, अंतिम संस्कार में हुई देरी

Bee Attack on Funeral: मध्यप्रदेश से एक अजब गजब घटना सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा कि देवरी गांव के लोग जब गांव के किसी की व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तब उनपर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

Bee Attack: शवयात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, कई घायल, अंतिम संस्कार में हुई देरी

मध्यप्रदेश के देवरी कस्बे से करीब पांच-छह किलोमीटर दूर स्थित सड़ गांव में शुक्रवार को एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में अप्रत्याशित घटना हुई. शवयात्रा के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हमले की दहशत के कारण देर शाम तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका.

क्या है पूरा मामला
सड़ गांव के निवासी 70 वर्षीय गंगाराम जाटव, पुत्र चिंटू राम जाटव, का शुक्रवार को निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार के लिए लगभग ढाई से तीन सौ लोग शवयात्रा में शामिल हुए. जैसे ही शवयात्रा मुक्तिधाम के पास पहुंची, अचानक मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका और लोगों पर हमला कर दिया.

हमले से कई लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग खेतों की ओर गिरते-पड़ते भागे, जबकि अन्य को निजी वाहनों और एम्बुलेंस के जरिए शाहाबाद स्थित सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

अंतिम संस्कार में देरी
हमले के बाद शव को मुक्तिधाम से वापस लाकर खेतों के पास रखा गया, जहां परिजन और रिश्तेदार इकट्ठा रहे. परिजनों ने गांव में मधुमक्खी पालन करने वालों से दो जोड़ी सुरक्षा कोट मंगवाईं. इन कोटों को पहनकर परिजन देर शाम तक शव के पास बैठे रहे.