'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा'...किस पर भड़क उठे मदन दिलावर? दे दिया अल्टिमेटम!
Madan Dilawar Ultimatum: राजस्थान में यह कोई पहली घटना नहीं है, लेकिन कांग्रेस सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है. अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, और प्रशासन केवल खानापूर्ति में लगा है.

Beawar blackmail case: राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. एक ओर ब्यावर में दिल दहला देने वाला रेप और ब्लैकमेल कांड सामने आया है, तो दूसरी ओर कोटा से पांच लड़कियों के लापता होने की सनसनीखेज खबर ने प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है. आखिर कब तक बेटियां इस तरह दरिंदगी का शिकार होती रहेंगी? कब तक अपराधी बेखौफ घूमेंगे और सरकार सोती रहेगी?
मासूम लड़कियां बन रही शिकार
राजस्थान में यह कोई पहली घटना नहीं है, लेकिन कांग्रेस सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है. अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, और प्रशासन केवल खानापूर्ति में लगा है. ब्यावर कांड में जो खुलासे हुए हैं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. मासूम लड़कियों को जाल में फंसाकर उनका शोषण किया गया, और अब कोटा में 5 लड़कियां लापता हो गईं. आखिर यह राज्य अपराधियों की शरणस्थली बन गया है या सरकार ने अपनी आंखें मूंद ली हैं?
मदन दिलावर ने साधा निशाना
इस मामले को लेकर भाजपा नेता मदन दिलावर ने सरकार को सीधा अल्टीमेटम दे दिया है. उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही लापता लड़कियों को खोजकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन होगा. राजस्थान की जनता अब चुप बैठने वाली नहीं है. बेटियों की सुरक्षा से समझौता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अब सवाल यह है कि क्या सरकार जागेगी? क्या मुख्यमंत्री इस मामले पर कोई ठोस कदम उठाएंगे, या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा? राजस्थान की जनता जवाब मांग रही है, और अब कोई बहाना नहीं चलेगा!