Rajasthan: मंदिर के बाहर गंदगी देख भड़के मंत्री मदन दिलावर, मौके पर दो VDO सस्पेंड
Madan Dilawar Suspended VDO: बीकानेर दौरे में मंत्री मदन दिलावर ने गंदगी पर जताई नाराजगी, दो ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड, सफाई कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया गया।

रुवार सुबह 6:30 बजे, जब अधिकतर गांवों की गलियां नींद में डूबी होती हैं, राजस्थान के पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बीकानेर के रायसर, नवरंगदेसर और उदासर पंचायतों की तस्वीर देखने निकल पड़े। जो देखा, उसने मंत्री को न सिर्फ झकझोरा, बल्कि नाराज भी कर दिया।
मंदिर के दरवाज़े पर पसरी थी गंदगी
रायसर गांव के मुख्य मंदिर का दृश्य मंत्री के गुस्से का पहला कारण बना। जहां रोज़ श्रद्धालु पूजा को आते हैं, वहां कचरे के ढेर लगे थे। मंत्री बोले, “इतनी पवित्र जगह पर भी सफाई नहीं हो रही तो बाकी हाल क्या होगा?”
ग्रामीणों ने बताया...'मंत्री जी, महीनों से झाड़ू नहीं चली'
दीवान सिंह, जो गांव में जनरल स्टोर चलाते हैं, ने मंत्री से कहा, “पिछली बार महाशिवरात्रि पर सफाई हुई थी। उसके बाद से कोई देखने तक नहीं आया।” जनता की आवाज़ सुनकर मंत्री ने तुरंत BDO और जिला परिषद के CEO को फटकार लगाई।
दो ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड, कंपनी ब्लैकलिस्ट
नवरंगदेसर पहुंचने पर मंत्री को स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र के पास भी बदबूदार कचरा मिला। उन्होंने रायसर VDO राजेंद्र सिंह चारण और नवरंगदेसर VDO कौशल्या पुरोहित को मौके पर ही निलंबित कर दिया। सफाई का काम देख रही शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश भी दिए।
खुले में जलता कचरा बना तीसरी पंचायत का चेहरा
उदासर में जब मंत्री पहुंचे तो खुले में जलता हुआ कचरा उनकी आंखों के सामने धुआं छोड़ रहा था। गुस्से में उन्होंने VDO चिरंजीवी शर्मा को भी सख्त चेतावनी दी “अगर अब सुधार नहीं हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”