राजस्थान में लव जिहाद का मामला...मुस्लिम युवक से शादी करने के लिए लिखा ऐसा लेटर, पढ़ते ही मां बेहोश
Rajasthan Love Jihad Case: जोधपुर के देवनगर थाना क्षेत्र और नागोरी गेट थाना क्षेत्र की दो युवतियां मुस्लिम युवकों से विशेष विवाह अधिनियम (Special Marriage Act) के तहत शादी करने की तैयारी कर रही हैं. युवतियों की मांओं ने मुस्लिम युवकों पर अपनी बेटियों का माइंड वाश करने और उन्हें झांसे में लेने का आरोप लगाया है.

Love Jihad in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर शहर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला गर्मा गया है. सोशल मीडिया पर दो हिंदू युवतियों द्वारा मुस्लिम युवकों से शादी के लिए लिखे गए पत्र वायरल हो रहे हैं. इन घटनाओं के बाद दोनों युवतियों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटियों का "माइंड वाश" कर मुस्लिम युवकों ने उन्हें अपने झांसे में ले लिया है.
क्या है मामला?
जोधपुर के देवनगर थाना क्षेत्र और नागोरी गेट थाना क्षेत्र की दो युवतियां मुस्लिम युवकों से विशेष विवाह अधिनियम (Special Marriage Act) के तहत शादी करने की तैयारी कर रही हैं.
देवनगर मामला:
29 वर्षीय युवती ने 36 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर मोहम्मद अल्ताफ के साथ विवाह के लिए आवेदन किया.
नागोरी गेट मामला:
20 वर्षीय युवती ने 25 वर्षीय सय्यद के साथ शादी के लिए आवेदन दिया.
दोनों के आवेदन पत्रों की प्रतियां सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे विवाद ने जोर पकड़ लिया.
मांओं के आरोप
युवतियों की मांओं ने मुस्लिम युवकों पर अपनी बेटियों का माइंड वाश करने और उन्हें झांसे में लेने का आरोप लगाया है. एक मां ने तो यह भी दावा किया कि उसकी बेटी गहने और नगदी चुराकर युवक को दे रही है. उन्होंने प्रशासन और पुलिस से गुहार लगाई कि उनकी बेटियों को किसी भी तरह वापस लाया जाए. इस मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है.
VHP के पवन मिश्रा: लव जिहाद को लेकर सनातन धर्म को कमजोर करने का आरोप लगाया.
VHP के उपाध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय: हिंदू लड़कियों को टारगेट करने की बात कही.
इन संगठनों ने परिजनों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर कार्यालय में आपत्ति दर्ज करवाई और कहा कि वे ऐसे विवाह को रोकने के लिए परिवारों का पूरा साथ देंगे.
पुलिस की कार्रवाई
देवनगर थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं युवतियों पर किसी तरह का दबाव तो नहीं बनाया गया.
सोशल मीडिया पर घमासान
सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बन गया है. कई लोग हिंदू युवतियों को लव जिहाद से बचाने की अपील कर रहे हैं. दूसरी ओर, यह मामला धार्मिक और सामाजिक बहस को भी हवा दे रहा है.