Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पाली में तेंदुए का कहर: बेटे को घसीट ले गया जंगल, बाप की चीख बनी गूंज

Leopard Attack: पाली जिले के जवाई में तेंदुए के हमले में युवक की मौत, पीड़ित परिवार ने 50 लाख मुआवजे की मांग की। पहली बार इंसान पर तेंदुए का हमला, क्षेत्र में मातम।

पाली में तेंदुए का कहर: बेटे को घसीट ले गया जंगल, बाप की चीख बनी गूंज

राजस्थान के पाली जिले की शांत वादियों में गुरुवार की शाम मातम का रंग ले आई, जब एक युवक की तेंदुए के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जवाई बांध के पास स्थित एक वन क्षेत्र में घटी, जिसने न सिर्फ एक परिवार को बेसहारा किया, बल्कि पूरे देवासी समाज को गहरे सदमे में डाल दिया।

घटना के वक्त युवक अपने पिता के साथ जंगल की ओर गया था। किसी काम में जुटे पिता को अचानक पीछे से शोर सुनाई दिया। पीछे मुड़कर देखा तो तेंदुआ उसके बेटे की गर्दन दबोच चुका था और उसे गुफा की ओर घसीट रहा था। पिता की चीख-पुकार और छटपटाहट से तेंदुआ डर गया और घायल बेटे को वहीं छोड़ जंगल की ओर भाग गया। पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बुरी तरह घायल युवक को सुमेरपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने के कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिवार ने वन विभाग और प्रशासन से 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि ये केवल एक मौत नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा पर सवाल है। अस्पताल के शवगृह के बाहर परिवार और ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है, जहां आंसू, गुस्सा और दर्द की एक गहरी चुप्पी पसरी है।

वन विभाग की ओर से घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। प्रभागीय वन अधिकारी पी. बाला मुरुगन ने बताया कि घटनास्थल के पास लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हुआ है और जांच में यह पुष्टि हो गई है कि यही वह शिकारी है जिसने युवक की जान ली। अब उसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।

पाली का जवाई क्षेत्र अब तक मानव और वन्यजीवों के सह-अस्तित्व के लिए जाना जाता था, लेकिन यह पहली बार है जब किसी इंसान की जान तेंदुए के हमले में गई है। इसी कारण देवासी समाज धरने पर बैठा है और मांग कर रहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

यह हादसा हमें याद दिलाता है कि जंगलों की गहराइयों में छिपा हर जीव कभी-कभी इंसानी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। लेकिन एक सवाल रह जाता है—क्या इंसान और जानवर के बीच की यह खाई अब और गहरी होती जा रही है?