ये इश्क हाय! प्यार में सविता बन गई ललित, लाखों खर्च कर चेंज कराया जेंडर और कर ली शादी
ये प्यार नहीं आसान... बस इतना समझ लीजिए... ये लाइन आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन राजस्थान की सविता पर ये लाइन बिल्कुल सटीक बैठती है। अपने प्यार को पाने के लिए सविता कैसे ललित बन बैठी? जानिए-

प्यार का दूसरा नाम त्याग है। इसी को सच करता हुआ एक मामला राजस्थान के भरतपुर से सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपनी प्रेमिका के साथ रहने के लिए न केवल अपना नाम बदला, बल्कि अपना जेंडर भी चेंज करवा लिया।
भरतपुर में एक लड़की ने अपनी प्रेमिका के साथ रहने के लिए अपना जेंडर चेंज कराने के लिए ऑपरेशन करवा लिया है। सविता जोकि एक लड़की थी, उसका नाम अब ललित सिंह है। 2017 में कॉलेज के दिनों में वो जयपुर की एक लड़की के प्यार में पड़ गया, जिसके बाद से उसके प्यार का सबसे कठिन लेकिन दिल को छू लेने वाला सफर शुरू हुआ।
कई सालों के संघर्ष के बाद लिया फैसला
कई सालों के संघर्ष और विपरीत परिस्थितियों को झेलने के बाद, आखिरकार इस जोड़े ने साथ रहने के लिए ये रास्ता चुना। जैसे-जैसे उनका प्यार परवान चढ़ा, ललित ने अपने साथी के साथ रहने का फैसला किया और आपसी सहमति के बाद उसने पुरुष बनने के लिए जेंडर चेंज ऑपरेशन करवाने का फैसला किया।
दस महीनों में तीन सर्जरी
इस परिवर्तन के लिए एक कठिन प्रक्रिया के तहत ललित को दस महीनों में तीन दर्दनाक सर्जरी से गुजरना पड़ा। इसमें उन्हें लगभग 15 लाख रुपये खर्च करने पड़े, लेकिन उनके डॉक्टर ने उन्हें इस जटिल प्रक्रिया से गुजरने में मदद की।
नवंबर 2024 में की शादी
तमाम शारीरिक परिवर्तनों और जरूरी कागजों में परिवर्तनों के बाद 24 नवंबर, 2024 को जयपुर के आर्य समाज मंदिर में दोनों ने विवाह किया और उत्तर प्रदेश के मथुरा में पति-पत्नी के रूप में रहना शुरू कर दिया।लेकिन इस प्रेम कहानी में दुखद मोड़ तब आया जब ललित की प्रेमिका के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और उसकी तलाश शुरू कर दी, जब वह ललित से मिलने के लिए मथुरा के लिए घर से निकली थी।
पुलिस ने मथुरा में जोड़े का पता लगाना शुरू किया और उनसे पूछताछ की, तो उनकी प्रेम कहानी और साथ रहने का फैसले की सच्चाई सामने आई। पुलिस ने कहा कि वो मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकते और उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार साथ रहने की अनुमति देते हैं क्योंकि ललित और उसकी प्रेमिका दोनों वयस्क हैं।