Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

लाखों लोगों को अब नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, अपात्र पाए जाने पर होगी कार्रवाई, भरना पड़ेगा जुर्माना

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े 7 लाख लोगों को अब फ्री गेहूं नहीं मिलेगा । लिस्ट से अब इनके नाम को हटाए जाने की तैयारी हो रही है।

लाखों लोगों को अब नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, अपात्र पाए जाने पर होगी कार्रवाई, भरना पड़ेगा जुर्माना

राजस्थान में गिवअप अभियान का असर होता दिख रहा है। यहां खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े अपात्र लोगों के नाम हटाने का अभियान शुरू हो चुका है। खबर है कि राजस्थान के करीब 7 लाख लोग अब तक अपना नाम वापस ले चुके हैं । 

किसका हटेगा नाम ?

 मिली जानकारी के अनुसार गिवअप अभियान के ​तहत योजना में नाम जुड़वाकर गेहूं उठाने वाले चौपहिया वाहनधारी, इनकम टैक्स भरने वाले 7 लाख लोगों ने योजना से नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद अब विभाग की ओर से इनके नामों को खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा ।

खाद्य मंत्री ने क्या कहा ?

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला रसद अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि कि वो गिवअप अभियान के तहत योजना से नाम वापस लेने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हर महीने अभियान की समीक्षा भी की जाएगी।

नाम वापसी का आखिरी मौका 31 जनवरी

प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे अपात्र लोगों के लिए 31 जनवरी आखिरी मौका है, 31 जनवरी तक सभी अपात्र योजना से अपना नाम वापस ले सकते हैं। 31 जनवरी के बाद रसद विभाग वसूली की प्रक्रिया शुरू करेगा।

कैसे होगी वसूली ?

बाजार दर के अनुसार 31 जनवरी के बाद लिए गए गेहूं के लिए 27 रुपए प्रति किलो से वसूली की जाएगी। अगर अपात्र कोई व्यक्ति तय समय तक नाम नहीं हटवाता हो कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।