Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कोटा में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी, NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड

राजस्थान के कोटा में एक और कोचिंग छात्र की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है। 2025 में यह सातवां सुसाइड केस सामने आया है। प्रशासन इस गंभीर समस्या पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।

कोटा में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी, NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड

राजस्थान के कोटा में छात्रों के आत्महत्या करने की घटनाएं रूक नहीं रह रही हैं। शहर के दादाबाड़ी इलाके में मंगलवार को एक छात्र के सुसाइड करने से हड़कंप मच गया है। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके में पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान सवाई माधोपुर निवासी मुकुट के रूप में हुई है। इस शहर में मुकुट नीट की तैयारी करने के लिए आया था। उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। जब छात्र के परिजन कोटा पहुंच जाएंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छात्र ने क्यों किया सुसाइड

कोटा एसपी अमृता दुहन ने इस शुरुआती जांच के बारे में बताया कि छात्र अंकुश मीणा ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से आत्महत्या की है और पढ़ाई में मानसिक तनाव वाली कोई बात सामने नहीं आई है। छात्र के परिजनों से पूछने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा और फिर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

इस साल में सातवें स्टूडेंट ने किया सुसाइड

बता दें कि इस साल 2025 में कोटा ये 7वां कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड का मामला है। सबसे पहला मामला 8 जनवरी को JEE की तैयारी करने वाले हरियाणा के स्टूडेंट ने और 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के निवासी छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। तो वहीं तीसरा केस 17 जनवरी को उड़ीसा के छात्र के आत्महत्या करने का है, और चौथा केस 18 जनवरी को बूंदी जिले के छात्र ने आत्महत्या कर लिया था। पांचवा केस 22 जनवरी को गुजरात के छात्रा ने सुसाइड कर लिया था और इसी दिन छठवां मामला आया था, जिसमें असम के निवासी छात्र ने आत्महत्या कर ली थी।

कोटा में छात्रों के सुसाइड करने के मामलों पर रोक लगाने के लिए राजस्थान सरकार कानून बनाने वाली है। सरकार इस विधानसभा सत्र में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड को रोकने के लिए बिल लेकर आने वाली है। बीते 27 जनवरी 2025 को भजनलाल सरकार ने इसके बारे में हाईकोर्ट में जानकारी दी थी।