कोटा में 10वीं के छात्र ने मोबाइल पर ऐसा क्या देखा कि निकली चीख, हो गई मौत! 'रहस्यमयी हार्ट अटैक' ने फैला दी सनसनी!
घर में मौजूद लोगों ने केशव के मुंह पर पानी छिड़का और उसे सीपीआर देने की कोशिश की। लेकिन उससे कुछ सुधार नहीं हो रहा था। सिर्फ 10 मिनट में ही उसकी मौत हो चुकी थी।

राजस्थान के कोटा में 10वीं के छात्र की रहस्यमयी मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। डॉक्टर्स इसे हार्ट अटैक कह रहे हैं, तो आस-पड़ोस के लोग मामला जानने के बाद अचंभे में है। दरअसल, कोटा में 10वीं के छात्र की मोबाइल से पढ़ते समय अचानक चीख निकली और फिर उसकी मौत हो गई।
हार्ट अटैक या रहस्य?
कोटा में मोबाइल पर पढ़ते समय 10वीं के छात्र ने दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पढ़ते समय 10वीं के छात्र के मुंह से चीख निकली और वो नीचे गिर गया। जिसके बाद परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां उसे मृत घोषित किया गया। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर इसे हार्ट अटैक मान रहे हैं।
मुंह से निकली चीख, हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केशव (16) पुत्र राजेश चौधरी अपनी मां और बड़े भाई के साथ रहता था। हालांकि, मूलरूप से वो भीलवाड़ा की आरसी व्यास के सेक्टर 7 का रहने वाला था। बड़ा भाई आदित्य चौधरी जेईई की कोचिंग कर रहा है। गुरुवार रात जब दोनों भाई पढ़ाई कर रहे थे, तभी छोटे भाई की तबीयत बिगड़ गई। अचानक उसके मुंह से चीख निकली और वह अचेत हो गया।
10 मिनट में हुई मौत
घर में मौजूद लोगों ने केशव के मुंह पर पानी छिड़का और उसे सीपीआर देने की कोशिश की। लेकिन उससे कुछ सुधार नहीं हो रहा था। सिर्फ 10 मिनट में ही उसकी मौत हो चुकी थी। केशव के भाई के मुताबिक, गिरने के बाद दो बार उसने जोर-जोर से सांस ली थी। डॉक्टर मौत का कारण हार्ट अटैक मान रहे हैं। इस घटना के बारे में जानकर सभी हैरान हैं।