कोटा में फेक सुसाइड का पोस्ट हुआ वायरल, तो हिमाचल से वीडियो बनाकर बोली 'कोटा से कोई लेना-देना नहीं'
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है। जिसमें लेदर जैकेट पहने हुए एक लड़की की फोटो है और नोट में भारत सरकार से कोचिंग संस्थानों को बंद करवाने की अपील की गई है। लेकिन ये फेक पोस्ट है।

राजस्थान का शहर कोटा अपने कोचिंग इंस्टीट्यूड को लेकर फेमस है। यहां हर साल लाखों बच्चे भविष्य बनाने आते हैं। लेकिन हर साल कई मामले आत्महत्या के भी सामने आते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस साल कोटा में 4 आत्महत्या के मामले आ चुके हैं। कोटा आत्महत्या के बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल है, जहां पर एक कृति नाम की लड़की का सुसाइड नोट और उनकी तस्वीर है। लेकिन अब उस पोस्ट का सच खुद लड़की ने सामने रखा है।
फेस पोस्ट वायरल, लड़की ने खुद वीडियो में उजागर किया सच
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है। जिसमें लेदर जैकेट पहने हुए एक लड़की की फोटो है और नोट में भारत सरकार से कोचिंग संस्थानों को बंद करवाने की अपील की गई है। कई लोग फोटो में दिख रही लड़की को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। तो कुछ लड़की अपनी नाकामी का ठीकरा अपने मां-बाप के सिर पर फोड़ सकती है, वो क्या ज्ञान देगी दूसरों को, जैसी बातें लिख रहे हैं।
Please don't spread fake news ?? pic.twitter.com/YsJ7CD9Wg2
— Jyoti thakur (@tissavaasi06) January 20, 2025
लेकिन अब वायरल पोस्ट में जिस लड़की की तस्वीर है, उसने वीडियो बनाकर सच्चाई सामने रखी है। दरअसल, पोस्ट में दिख रही लड़की का नाम ज्योति ठाकुर है जो एकदम सही-सलामत है। इस फोटो के साथ कोटा में सुसाइड करने वाली लड़की की जो कहानी शेयर हो रही है, वो कृति त्रिपाठी नाम की एक दूसरी लड़की से संबंधित है। कृति ने साल 2016 में कोटा में आत्महत्या कर ली थी।
वायरल गर्ल का कोटा से कोई संपर्क नहीं
कितने नीच लोग हैं लोगों की mantle peace खराब करनी है बस अब तक भी post delete nhi Kari ?? https://t.co/WZwpmvqpwL
— Jyoti thakur (@tissavaasi06) January 21, 2025
वायरल पोस्ट में जिस लड़की की तस्वीर है, उसका नाम ज्योति है। वो हिमांचल की रहने वाली है। वीडियो में वो खुद कहती है कि वो न तो कभी कोटा में पढ़ी हैं और न ही कभी वहां रही हैं। ये फोटो करीब एक महीने पहले धर्मशाला में ही क्लिक की गई थी।