किरोड़ी लाल मीणा के बयान ने बढ़ाई गर्मी, बोले 'शक्तियां मुझे हराना चाहती, लेकिन जनता रखती है मेरी लाज, आ जाती मेरी ऊपर'
राजस्थान की राजनीति में दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा एक बड़ नाम है। रविवार को सवाई माधोपुर में किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से बड़ा बयान दिया है। मीणा समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चुनावों के दौरान सारी शक्तियां मुझे हराना चाहती थी, लेकिन सवाई माधोपुर की जनता ने मेरी लाज़ रखी और चुनाव जीता दिया।

राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीणा हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने सवाई माधोपुर में बड़ा बयान दे दिया है। जिससे राजनीति की गलियों में गर्मा-गर्मी हो गई है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान सारी शक्तियां उन्हें हराना चाहती थी, लेकिन सवाई माधोपुर की जनता ने उनकी लाज़ रखी और चुनाव जीता दिया। मीणा के इस बयान के चलते एक बार फिर से राजस्थान में वो चर्चा में आ गए हैं।
किरोड़ी लाल मीणा ने क्या कहा
राजस्थान की राजनीति में दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा एक बड़ नाम है। रविवार को सवाई माधोपुर में किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से बड़ा बयान दिया है। मीणा समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चुनावों के दौरान सारी शक्तियां मुझे हराना चाहती थी, लेकिन सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) की जनता ने मेरी लाज़ रखी और चुनाव जीता दिया। किरोड़ी लाल ने मीणा समाज के मत्स्य जयंती और होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आगे कहा कि वैसे तो मैं 45 सालों से चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन जब-जब मैंने सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा और जीता, तब-तब गणेश जी की मेहरबानी रही और मैं मंत्री बना।
किरोड़ी लाल मीणा बोले पर्ची ऊपर से आ गई तो मैं भी क्या करता
इसी के साथ ही उनका एक बयान भी चर्चा में है। उन्होंने कहा कि उनकी पर्ची ऊपर से आ गई तो मैं भी क्या करते। उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जीजान से मुझे जिताया, लेकिन पर्ची ऊपर से आ गई तो मैं भी क्या करता। आप समझ सकते हैं, क्या हुआ। मैंने मंत्री बनने के बाद ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मुझे इस्तीफा दिए 9 महीनों से भी अधिक का वक्त हो गया है, लेकिन मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। अब ऊपर से मेरे को कहा गया कि मैं काम करूं तो अब मैं काम करूंगा। आगे उन्होंने कहा कि वो प्रदेश और अपने विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का काम करके दिखाएंगे कि ना तो अब तक किसी ने किया होगा और ना आने वाले समय में कोई कर पाएगा।
भरी हुंकार, बोले हमेशा समाज के रहता हूं तैयार
किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के चहेते नेताओं में से एक हैं। उन्होंने एक बार फिर समाज के लिए तत्पर रहने की बात कही। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि समाज ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं भी समाज के लिए हर तरह से सदैव तैयार है। अब मैं इस तरह से काम करूंगा कि कृषि विभाग की तस्वीर बदल सकूं और प्रदेश के किसानों को कृषि विभाग की प्रत्येक योजनाओं का लाभ दिला सकूं। कृषि के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास करेंगे। किसानों को दूसरे राज्य में ले जाकर वहां की उन्नत तकनीति को समझने और जानने का प्रयास करेंगं। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ओर से व्यक्तिगत रूप से 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।