Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

किरोड़ी लाल मीणा ने बाघ हमले में मृत बच्चे के परिवार महीने भर के अंदर नौकरी की कही बात,साथ ही किया 15 लाख देने का ऐलान

मंत्री किरोडी़ लाल मीणा ने ये बताया कि मृत युवक की पत्नी को संविदा आधार पर नौकरी दी जाएगी। मंत्री मीणा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो लाख रुपए दिलवाने की भी बात कही है।

किरोड़ी लाल मीणा ने बाघ हमले में मृत बच्चे के परिवार महीने भर के अंदर नौकरी की कही बात,साथ ही किया 15 लाख देने का ऐलान

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर में अवैध बजरी से जान से गवाने वाले परिवार को मुआवजा दिया है। अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर जान गंवाने वाले व्यक्ति को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया था। किरोड़ी लाल मीणा ने 15 लाख का जुर्माना दिया है। 

किरोड़ी लाल मीणा पर लगा 15 लाख जुर्माना

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर जान गंवाने वाले ऋषिकेश मीणा के परिजनों अपनी तरफ से मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बाघ के हमले में मारे गए 7 साल के बच्चे के परिवार को भी अपनी एक महीने की तनख्वाह देने का ऐलान किया। इस दौरान किरोडी लाल ने बच्चे के परिजन को एक महीने की तनख्वाह देने की घोषणा करते हुए कहा कि जो वन विभाग के नियम कायदे कानून हैं, उसके अनुसार तो उन्हें मुआवजा दिलवाया ही जाएगा। सवाई माधोपुर में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार ऋषिकेश मीणा की मौत हो गई थी। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कल दोपहर बाद सड़क पर शव रखकर कुंडेरा-श्यामपुरा सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया।

जिसके बाद ग्रामीण रात भर शव को सड़क पर रखकर धरने पर बैठे रहे थे। ग्रामीणों ने बजरी परिवहन में पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, अवैध बजरी खनन में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मृतक ऋषिकेश मीणा के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मृतक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की मांग की थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से कई बार समझाइश की गई, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

सोशल मीडिया पर मामले को लेकर ये लिखा

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ग्रामीणों की मांग पर धरनास्थल पहुंचे थे। परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश के बाद किरोड़ी लाल ने अपनी तरफ से मृतक ऋषिकेश मीणा के परिजनों को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा, "श्यामपुरा में बजरी के ट्रैक्टर से हुए हादसे में मृत युवक के परिजनों की मांगों पर सहमति बन गई है। मृतक परिवार को मैं व्यक्तिगत 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दूंगा।" 

6 पुलिस वालों पर हुआ एक्शन

मंत्री किरोडी़ लाल मीणा ने ये बताया कि मृत युवक की पत्नी को संविदा आधार पर नौकरी दी जाएगी। मंत्री मीणा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो लाख रुपए दिलवाने की भी बात कही है। मृतक के परिवार को अपना खेत योजना से तीन लाख रुपए भी दिए जाएंगे। कुंडेरा थाने के 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा डॉ. किरोड़ी लाल ने मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है।