Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बीजेपी के नोटिस के बाद किरोड़ी लाल मीणा का रुख बदला, जैन समारोह में दिया बड़ा बयान

राजस्थान की राजनीति में हलचल मचाने वाले किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीजेपी के नोटिस के बाद अब उनके बयान को लेकर नई बहस छिड़ गई है। जैन समाज के एक कार्यक्रम में मीणा ने कहा, "चाहत ही आदमी की परेशानी की जड़ है", जिससे कई राजनीतिक संकेत निकाले जा रहे हैं।

बीजेपी के नोटिस के बाद किरोड़ी लाल मीणा का रुख बदला, जैन समारोह में दिया बड़ा बयान

राजस्थान की सियासत में रोजाना कोई नया मोड़ आता रहता है, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों सुर्खियों में खूब छाए रहते हैं। विपक्ष द्वारा किरोड़ी लाल मीणा के मामले में घेरे जाने के बाद बीजेपी ने मीणा को नोटिस भेजा था, जिसके बाद अब आक्रामक रुख से रक्षात्मक रूप में आ गए है। इसी बीच में किरोड़ी लाल मीणा का धार्मिक सिद्धांत को लेकर एक भाषण का वीडियो सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

मीणा का बड़ा बयान 

दरअसल मीणा एक जैन समाज के समारोह में गए थे, जहां पर उन्होंने कहा कि 'चाहत ही आदमी को परेशान करती है, और आदमी की चाहत बढ़ती जाती है, जैसे मैं एमएलए बन गया, एमपी बन गया, तो अब मंत्री बन जाऊं, और फिर चाहत होती है कि मैं मंत्री से मुख्यमंत्री बन जाऊं, और यही आदमी की परेशानी का कारण है।' किरोड़ी के इस बयान पर कई तरह के तर्क निकाले जा रहे हैं।

मीणा ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने नैतिकता हनन को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति में दिन-ब-दिन बढ़ने वाली चाहत ही, उसकी परेशानी का सबसे कारण बनती है। उन्होंने कहा कि 'जैसे मैं सोचू कि एमएलए एमपी बन गया, तो अब मंत्री बन जाऊं, मंत्री बन गया तो अब मुख्यमंत्री बन जाऊं। यह चाहत ही व्यक्ति को परेशान करती है।'

बता दें कि कुछ समय पहले ही किरोड़ी लाल ने बीते दिनों अपनी सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाया था। जिसको लेकर काफी बवाल हो रहा था, और इस पर कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया था। इस पर बीजेपी के चीफ मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था, और इसमें कहा कि आपने बीजेपी सरकार के प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया है।