Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

अलवर में हुई मासूम की मौत पर पुलिस पर बुरी तरह भड़के किरोड़ी लाल मीणा, पिछली सरकार पर तंज कसकर बोले अमित शाह से बात..

राजस्थान के अलवर जिले में ऑनलाइन ठगी के आरोपी के घर दबिश देने के लिए तेलियाबास बस्ती में पुलिसकर्मी पहुंचे थे। सुबह पहुंचे पुलिसकर्मी घर में घुसकर परिवारवालों से पूछताछ कर रहे थे। 

अलवर में हुई मासूम की मौत पर पुलिस पर बुरी तरह भड़के किरोड़ी लाल मीणा, पिछली सरकार पर तंज कसकर बोले अमित शाह से बात..

राजस्थान के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा अक्सर चर्चा में रहते हैं। वो राजस्थान के चहेते नेताओं में भी शामिल हैं। अब किरोड़ी लाल मीणा ने एक मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से बात करने को कहा है। क्या है पूरी बात, क्या है मामला, जानिए इस फुल रिपोर्ट में...

क्या है मामला

राजस्थान के अलवर जिले में ऑनलाइन ठगी के आरोपी के घर दबिश देने के लिए तेलियाबास बस्ती में पुलिसकर्मी पहुंचे थे। सुबह पहुंचे पुलिसकर्मी घर में घुसकर परिवारवालों से पूछताछ कर रहे थे। इस दौरान इस दौरान एक महीने की अलिसबा अपनी मां रजीदा के साथ चारपाई पर सो रही थी। अलिसबा के ऊपर कंबल रखा हुआ था। दबिश के दौरान पुलिसकर्मी चारपाई पर चढ़े। आरोप है कि इससे बच्ची की मौत हो गई थी।

मामले को लेकर क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा 

किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले को लेकर कहा कि फर्जी थानेदार बनाकर राजस्थान के भविष्य को खराब नहीं करने दिया जाएगा। अन्य भर्तियों के लिए भी विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को मरने नहीं दिया जाएगा। वह सरकार में हैं और इन मुद्दों पर हमेशा लड़ते रहेंगे। चाहे दोषी कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, उसे जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए। 

किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों कहा करेंगे अमित शाह से बात

इसी के साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने ये भी कहा कि पिछली सरकार के कुछ लोग और हमारी सरकार में कुछ छुटभैया लोग अब भी जमीनों पर कब्जा करने का गोरखधंधा कर रहे हैं। उन पर नजर है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सरकारी जमीनों पर किसी भी तरह का कोई कब्जा होना नहीं चाहिए। यहां की करीब 60 करोड़ रुपए की उद्यान विभाग की जमीन को विभाग ने भू माफियाओं से मिलकर छह करोड़ रुपए में नीलाम कर दिया, जब यह मामला उनकी निगाह में आया तो तत्काल प्रभाव से उसे निरस्त करा दिया।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि जो सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, अतिक्रमण कर रहे हैं, मुझे बताएं मैं अपने स्तर पर उनकी जांच करवाकर फिर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो। अलवर क्षेत्र में पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी के नाम पर बेगुनाह लोगों को परेशान करने के सवाल पर कहा कि इस संबंध में लोगों की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामले में जांच-पड़ताल होगी और गलत करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गृहमंत्री अमित शाह से बात करेंगे।