Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

खाटूश्यामजी में टूटेंगे भीड़ के सारे रिकॉर्ड, नए साल पर विशेष श्रृंगार की तैयारी

राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्यामजी का मंदिर नए साल के स्वागत के लिए तैयार है। 31 दिसंबर को लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शन करने और नए साल का स्वागत करने आएंगे। सुरक्षा के विशेष इंतजाम और भव्य श्रृंगार के साथ यह दिन बेहद खास होने वाला है।

खाटूश्यामजी में टूटेंगे भीड़ के सारे रिकॉर्ड, नए साल पर विशेष श्रृंगार की तैयारी

राजस्थान में लोगों के घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, लेकिन इस प्रदेश के सीकर में स्थित खाटूश्यामजी का मंदिर में रोजाना हजारों लोग दर्शन करने के लिए आते है। यहां पर ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जिस दिन हजारों लोग दर्शन के लिए नहीं आते हों, और खास मौके पर भक्तों की संख्या लाखों में पहुंच जाती हैं।

ऐसा ही खास दिन इस साल के अंत में शुरू होने वाला है, जी हां 31 दिसंबर को काफी खास अवसर होने वाला है। इस दिन भक्तगण बाबा श्याम के साथ नए साल का स्वागत करने वाले हैं, और मंदिर में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस साल की भीड़ पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है, और इसलिए जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी ने भी तैयारियां करना शुरू कर दिया है।

मंदिर में हजारों पुलिसकर्मी होंगे तैनात

बता दें कि साल के आखिर दिन में खाटूश्याम मंदिर में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, इसमें पुलिस थाने का जाब्ता, पुलिस लाइन का अतिरिक्त जाब्ता, आरएसी की बटालियन और होम गार्ड भी तैनात रहेंगे। तो वहीं सुरक्षा का खास ध्यान रखते हुए मंदिर कमेटी की तरफ से भी सुरक्षा गार्ड लगे रहेंगे।

दिल्ली-कोलकाता के फूलों से होगा श्रृंगार

साल के अंतिम दिन को खास तरह से मनाने के लिए श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इसके लिए मंदिर कमेटी दिल्ली और कोलकाता से रंग बिरंगे फूल मंगाए जा रहे हैं और बंगाली कार्यक्रम में इनसे श्रृंगार किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से भी सजाया जाएगा, जिससे मंदिर जगमगा उठेगा।

कार्यक्रम में क्या होगा खास

इस खास दिन में श्याम भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो और लोगों की भीड़ को देखते हुए 31 दिसंबर की पूर्व संध्या और नववर्ष को 24 घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे। बाबा के मंदिर के पट सिर्फ बाबा के भोग के समय ही कुछ देर के लिए बंद होंगे, लेकिन उसके अलावा बाबा के दर्शन के लिए निरंतर पट खुले रहेंगे।