नए साल में बाबा खाटू श्याम के नहीं होंगे VIP दर्शन, खास तैयारियों के साथ भारी पुलिस बल होगा तैनात
राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर में नए साल को लेकर खास तैयारियां चल रही हैं, इसके लिए बाहर से रंग बिरंगे फूल मंगवाए गए हैँ। इसके अलावा नए साल में बाबा के दर्शन के VIP दर्शन बंद कर दिया गया है।

राजस्थान में कई फेमस मंदिर हैं, लेकिन सीकर जिले का खाटू श्याम मंदिर हमेशा भरा रहता है। यहां पर हर दिन हजारों लोगों बाबा के दर्शन के लिए आते रहते हैं, अब नए साल को लेकर यहां पर स्पेशल तैयारी चल रही है। इस अवसर पर मंदिर में स्पेशल सजावट भी होगी और इसके लिए बाहर से रंग बिरंगे फूल मंगवाए गए हैं।
इस मौके को लेकर कलेक्टर मुकुल शर्मा और एसपी भुवन भूषण ने बीते रविवार को खाटूश्यामजी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। इस नए साल के खास मौके पर लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए आएंगे और उनकी सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। उनके अलावा 4 आरएसी बटालियान और एक हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं।
चारो तरफ से भीड़ होगी जमा
एसपी ने इस मौके के लिए बताया कि पहले बाबा के दर्शन के लिए लोग रींगस रोड से आते थे, लेकिन अब भीड़ चारों तरफ से आती है। इस बार प्रशासन दांता रोड से होते हुए भीड़ लखदातार मैदान पहुंचेगी। इन व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद डीएम मुकुल शर्मा और एसपी ने दर्शन भी किए।
2 जनवरी तक VIP दर्शन बंद
श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने नए साल के खास अवसर के बारे में बताया कि लोग 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक बाबा श्याम के दर्शन नियमित रूप से किए जाएंगे। लेकिन इस बीच में VIP दर्शन नहीं होंगे, सिर्फ वास्तविक VIP और VVIP ही प्रोटोकॉल के तहत दर्शन कर पाएंगे।
52 बीघा में होगी स्पेशल सरकारी पार्किंग
नए साल में लाखों की भीड़ के अंदाजे को देखते हुए दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी बढ़िया व्यवस्था की गई है। इन आने वालों लोगों के लिए स्पेशल तैयारी के अंतर्गत वाहनों की पार्किंग के लिए 52 बीघा सरकारी पार्किंग तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं के आने व जाने के लिए खास तैयारी की गई है।