Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने खाटू श्याम कॉरिडोर के विकास कार्य की समीक्षा, बजट सत्र पर भी की खास बात

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सीकर के खाटू श्याम मंदिर कॉरिडोर के विकास कार्यों की समीक्षा की और इसको जल्द पूरा करने की योजना पर भी जोर दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर क्षेत्र में सड़क, परिवहन, और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने खाटू श्याम कॉरिडोर के विकास कार्य की समीक्षा, बजट सत्र पर भी की खास बात

राजस्‍थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी हमेशा ही प्रदेश के विकास में लगी रहती है और अब उन्होंने सीकर में स्थित खाटूश्याम धार्मिक स्थल कॉरिडोर को तेजी से बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में डिप्टी CM दिया कुमारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा की।

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए योजना

राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर खाटू श्याम के स्थल को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस बारे में उन्होंने कहा कि मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में जन सुविधाओं, सड़क, परिवहन, यात्रियों के रहने की व्यवस्था, बाबा श्याम के दर्शन में सुगमता और भीड़ नियंत्रण करने के साथ विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर एक बेहतर काम करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

दिया कुमारी ने बजट सत्र की बात

दीया कुमारी ने आगे कहा कि इस बजट सत्र को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है, और सभी वर्गों से सुझावों के आधार पर ही इस बजट को तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में आर्थिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है और बजट की घोषणाओं को समय पर पूरा कर लिया है। राइजिंग राजस्थान से सरकार के आर्थिक तंत्र बहुत मज़बूत और बेहतर है। इस साल के मार्च में होने वाले आईफ़ा अवॉर्ड को लेकर भी पूरी तैयारियां की गई है। 

द‍िया कुमारी ने क‍िया दर्शन 

आज राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का जन्मदिन है और इस खास मौक़े पर प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। उनका विधानसभा क्षेत्र भी विद्याधर नगर में रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है और उनके जन्मदिन पर दिया कुमारी ने गोविंद देव मंदिर और मोती डूँगरी गणेश मंदिर में सुबह के समय दर्शन करके प्रदेश की ख़ुशहाली और तरक़्क़ी की कामना की है।