Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Kartikey Chouhan Wedding: शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शाही शादी...उम्मेद भवन बनेगा दरबार, VVIP मेहमान करेंगे रॉयल जलसा!

Shivraj Singh Chouhan son marriage: शिवराज सिंह चौहान के बेटे Kartikey Chouhan की शाही शादी जोधपुर के उम्मेद भवन में होगी। जानिए कौन-कौन VVIP मेहमान इस भव्य विवाह समारोह में शामिल होंगे और क्या होगी शादी की खासियत!

Kartikey Chouhan Wedding: शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शाही शादी...उम्मेद भवन बनेगा दरबार, VVIP मेहमान करेंगे रॉयल जलसा!

Kartikey Chouhan Wedding VVIP Guest List: जो कहे कि शादियां बस रस्में होती हैं, उसने अभी तक चौहान परिवार का जलवा नहीं देखा! बात हो रही है Kartikey Chouhan की शादी की, जो आज जोधपुर के रॉयल उम्मेद भवन में होने जा रही है। ये शादी नहीं, बल्कि एक महाकाव्य बनने जा रही है, जिसमें VVIP मेहमानों का जमावड़ा लगेगा और चकाचौंध ऐसी होगी कि चांद-तारे भी शरमा जाएं!

VVIP बारात में कौन होगा शामिल?
अब भई, जब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े साहबजादे की शादी हो, तो मेहमान भी राजा-महाराजा टाइप के ही होंगे! खबर उड़ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, और जाने कितने केंद्रीय मंत्री इस शादी में चार चांद लगाने वाले हैं। राजनीति की दुनिया के दिग्गजों के साथ-साथ, बॉलीवुड और क्रिकेट के सितारे भी इस शादी को रौशन करने वाले हैं। कौन जाने, रणवीर सिंह और विराट कोहली भी ठुमके लगाते नजर आ जाएं!

उम्मेद भवन -रॉयल वेडिंग का अखाड़ा
राजसी ठाठ-बाट के लिए मशहूर उम्मेद भवन "सपनों के महल" से कम नहीं है। जब इस भव्य महल में शादी होगी, तो माहौल कुछ ऐसा होगा मानो किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो! हाथी-घोड़े, शाही बग्घियां, और राजसी बाजे-गाजे के साथ बारात निकलेगी, और मेहमानों के लिए मुगलई, राजस्थानी और इंटरनेशनल पकवानों का लाजवाब इंतजाम होगा।

ड्रेस कोड और थीम?
खबरों की मानें तो शादी का ड्रेस कोड "रॉयल ट्रेडिशनल" रखा गया है। यानी मेहमान जब अंदर आएंगे तो लगेगा कि पूरा जोधपुर किसी ऐतिहासिक युग में चला गया है। दूल्हे की एंट्री भी जबरदस्त होने वाली है – शाही घोड़े पर सवार Kartikey चौहान सीधे अपनी दुल्हनिया से मिलने पहुंचेंगे, और फिर सात फेरे लेकर इस नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे।

सोशल मीडिया पर मचेगा धमाल
भाई, जब इतनी ग्रैंड शादी हो रही है, तो सोशल मीडिया का जलवा भी देखने लायक होगा! #KartikeyKiShaadi और #RoyalWedding जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करने लगेंगे, और इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उम्मेद भवन की झलक हर किसी की स्क्रीन पर होगी।