Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

नकल करने से रोकने पर स्टूडेंट ने टीचर को मारा थप्पड़, मुंह से आया खून, हुई गिरफ्तारी!

राजस्थान के जोधपुर की मंगनीराम बांगड़ मेमोरियल यानी कि एमबीएम यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट मोबाइल से नकल कर रहा था, जब उसे रोका गया तो स्टूडेंट ने ड्यूटी दे रहे शिक्षक और केंद्र अधीक्षक के साथ मारपीट की। 

नकल करने से रोकने पर स्टूडेंट ने टीचर को मारा थप्पड़, मुंह से आया खून, हुई गिरफ्तारी!

जोधपुर के मंगनीराम बांगड़ मेमोरियल यूनिवर्सिटी में एग्जाम में नकल रोकने के दौरान एक स्टूडेंट ने टीचर को न सिर्फ थप्पड़ मार दिया, बल्कि लात-घूसे चलाने के साथ ही काफी बुरे शब्द भी कहे। हैरान कर देने वाली घटना के बाद इस मामले में एक्शन की मांग की जा रही हैं, पुलिस द्वारा आरोपी छात्र की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

नकल रोकने पर स्टूडेंट ने टीचर को मारा थप्पड़

राजस्थान के जोधपुर की मंगनीराम बांगड़ मेमोरियल यानी कि एमबीएम यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट मोबाइल से नकल कर रहा था, जब उसे रोका गया तो स्टूडेंट ने ड्यूटी दे रहे शिक्षक और केंद्र अधीक्षक के साथ मारपीट की। जिसके बाद से यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और कर्मचारियों में काफी गुस्सा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया है। छात्र का नाम महेंद्र चौधरी बताया जा रहा है।

दरअसल, यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एग्जाम हो रहे हैं। यहां एक स्टूडेंट रूम में मोबाइल से नकल करते पाया गया। इसको लेकर केंद्र अधीक्षक की ओर से रिपोर्ट दी गई है। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो उनकी बात नहीं सुनी। आरोपी छात्र ने पहले शिक्षक व केंद्र अधीक्षक के साथ बदतमीजी की है। फिर नकल न करने देने पर गालियां भी दी और मारपीट की। 

शिक्षक का टूटा चश्मा, खून देखकर सभी हुए हैरान

जानकारी के मुताबिक, नकल ने करने देने से गुस्सा छात्र महेंद्र ने शिक्षक अमित मीणा के साथ हाथापाई की। उसने अमित मीणा को थप्पड़ मारा, जिससे उनका चश्मा टूट गया। जब वो खुद बीच बचाव करने गए तो उनके साथ छात्र गाली गलौज पर उतर आया। इसके बाद उसने मुक्का मारा, जिससे उनकी जुबान कट गई और खून आने लगा।