'हाईटेक' कुर्सी के साथ दिखी Jodhpur Police ! आखिर क्यों बनी वरदान ? जानें यहां
कहते हैं समय के साथ चलना बेहद जरूरी है, वरना पीछे रह जाओगे। ऐसा ही कुछ ही राजस्थान पुलिस द्वारा किया जा रहा है। जहां, उनकी अनुसंधान कुर्सी ने प्रदेशभर में सुर्खियां बंटोरी हुई हैं। जानें आखिर क्या है पूरा मामला।

राजस्थान में जब से नए आपराधिक कानून आये हैं तब से पुलिस एक्टिव मोड में दिखाई दे रही हैं। जनता को तमाम चीजों से रुबरू कराने के साथ अब प्रशासन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी बड़े हाइटेक तरीके से कर रहा है। ये हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें कह रही हैं। जहां पुलिस की गाड़ी की पीछे एक कुर्सी लगी है। जिसने भी इसे देखा वो हैरान रह गया। आखिर क्या है, और पुलिस को इसकी जरूरत क्यों पड़ी ये हम आपको बताएंगे।
हाइटेक हुए जोधपुर पुलिस !
दरअसल, टेक्नोलॉजी के जमाने में जोधपुर पुलिस ने भी हाइटेक होने की ठानी है। नये कानून आने के बाद पुलिस का काम थोड़ा मुश्किल हो गया है। जिसे आसान बनाने हुए अब पुलिस ने एक अनुसंधान कुर्सी तैयार की है। ये एक तरह का स्पेशल बॉक्स है। जहां, अब घटना के बाद पुलिसकर्मियों को रिपोर्ट लिखने के लिए थाने नहीं आना पड़ेगा। वह घटनास्थल पर ही रिपोर्ट लिख सकेंगे। इससे वक्त भी बचत होगी। ये कुर्सी कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसमें अलग से फाइल और जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखने की जगह दी गई है। इतना ही नहीं कुर्सी में लगे हैंडल भी खास है ताकि, इसे उठाकर कही भी आसानी से रखा जा सके।
पुलिसकर्मियों ने की तारीफ
स्पेशल कुर्सी का उपयोग करना भी पुलिसकर्मियों ने शुरू कर दिया है। बासनी थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया, नये अपराध कानून के अनुसार, घटनास्थल पर कई काम पूरे करने होते हैं लेकिन हालांकि कई बार स्थित होती है कि बैठने की जगह नहीं होती। ऐसे में ये कुर्सी बहुत काम की है। जहां पर आराम से बैठकर काम कर सकते हैं। इससे वक्त भी बर्बाद भी नहीं होता। खैर, पुलिस की अनुसंधान कुर्सी प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।