बजरी माफिया से सेटिंग, अफीम पार्टी में डांस...जोधपुर पुलिस की काली करतूत आई सामने
Jodhpur Police Suspended: जोधपुर में बजरी माफिया से सांठगांठ और अफीम पार्टी में लिप्त पाए गए 13 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, दो कांस्टेबल सस्पेंड, 11 लाइन हाजिर।

राजस्थान के जोधपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने खाकी की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जिनसे कानून और ईमानदारी की उम्मीद रखी जाती है, वही जब बजरी माफिया से हाथ मिलाते और अफीम पार्टी में शामिल होते दिखें, तो जनता का भरोसा हिल जाता है।
होली के त्योहार पर जब पूरा देश रंगों में डूबा था, तब जोधपुर ग्रामीण के कापरड़ा गांव में कुछ पुलिसकर्मी अफीम की महफिल में डूबे थे। इस शर्मनाक वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी खुलेआम नशे का सेवन करते नजर आए। जांच हुई और पुष्टि के बाद जोधपुर ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने दो कांस्टेबल—पांचाराम और संजय सिंह—को तुरंत सस्पेंड कर दिया।
लेकिन ये मामला सिर्फ अफीम पार्टी तक सीमित नहीं रहा। जांच में यह भी सामने आया कि अवैध बजरी खनन को बढ़ावा देने में भी कुछ पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस गंभीर आरोप के बाद बिलाड़ा उपाधीक्षक कार्यालय, भोपालगढ़ और कापरड़ा थानों में तैनात दो एएसआई, तीन हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया। इनमें ASI पूनाराम, हेड कांस्टेबल लखपतराम, शैतानाराम, राजेश और कांस्टेबल महेंद्र, संजय, गणेशराम, श्याम सिंह और बाबूलाल जैसे नाम शामिल हैं।
एसपी जोशी का कहना है कि निष्पक्ष जांच तक ये सभी पुलिस लाइन में तैनात रहेंगे। मामले की जांच DSP शंकरलाल को सौंपी गई है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं कोई पक्षपात न हो।