जोधपुर बंद का आह्वान क्यों, लॉरेंस विश्नोई के नाम के लगे नारे? रविंद्र भाटी और हनुमान बेनीवाल ने किया खुलकर समर्थन!
19 जनवरी के दिन जोधपुर बंद का आह्वान किया गया। ये आह्वान विश्नोई समाज और पर्यावरण प्रेमियों ने किया। ये पेड़ों की कटाई रोकने के लिए खिलाफ किया गया है। इसका असर जोधपुर में देखने को मिला है, यहां पर दुकानें बंद नजर आईं।

सोशल मीडिया एक्स पर #जोधपुर बंद काफी वायरल है। 'जोधपुर बंद' को शिव क्षेत्र के विधायक रविंद्र भाटी और हनुमान बेनीवाल ने भी अपना समर्थन दिया है। जोधपुर बंद के साथ ही लॉरेंस विश्नोई और विश्नोई समाज भी चर्चा में है। ऐसा क्यों है, जोधपुर बंद का आह्वान क्यों किया गया और विश्नोई समाज का इससे क्या संबंध है, चलिए समझते हैं....
19 जनवरी, जोधपुर बंद का आह्वान
19 जनवरी के दिन जोधपुर बंद का आह्वान किया गया। ये आह्वान विश्नोई समाज और पर्यावरण प्रेमियों ने किया। ये पेड़ों की कटाई रोकने के लिए खिलाफ किया गया है। इसका असर जोधपुर में देखने को मिला है, यहां पर दुकानें बंद नजर आईं। जोधपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुखराज दिवरिया के नाम से चिट्ठी वायरल हुई। जिसमें लिखा गया था, ''19 जनवरी को अखिल भारतीय विश्नोई महासभा और सर्व समाज के तत्वाधान में जोधपुर बंद का समर्थन करते हैं। साथ ही जोधपुर वासियों और व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिकों से निवेदन है कि पेड़ों को बचाने के लिए इस मुहिम में हम सब मिलकर अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं।''
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवेंद्र बूड़िया ने जोधपुर के लोगों और विश्नोई समाज से 19 जनवरी को बंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने, नौकरी से छुट्टी लेने और ज़रूरी कामों को टालने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इससे हम पर्यावरण बचाने का संदेश दे सकते हैं।
लॉरेंस विश्नोई के नाम के लगे नारे
जानकारी के मुताबिक, जोधपुर बंद में रैली भी निकाली गई। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में नारे लगाए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्नोई समाज 182 दिनों से धरना दे रहा है। बता दें इतिहास में मरुधरा का ऐसा अनूठा उदाहरण हैं, जिसमें यहां खेजड़ली गांव में साल 1731 में 363 बिश्नोईयों ने खेजड़ी के हरे पेड़ बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी। उन्होंने जान देकर भी पेड़ नहीं कटने दिए थे। इस ऐतिहासिक घटना के करीब 294 साल बाद फिर से खेजड़ी के लिए विश्नोई समाज एकजुट हो रहा है।
रविंद्र भाटी ने किया समर्थन
पर्यावरण हमारी सबसे अनमोल धरोहर है। इसे सुरक्षित रखना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। जल, जंगल, ज़मीन और वायु - ये सभी प्राकृतिक संसाधन हमारे जीवन का मुख्य आधार हैं। इनका संरक्षण करना हमारी प्राथमिकता है।
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) January 18, 2025
कल दिनांक 19…
जोधपुर बंद का समर्थन निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने भी किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा ''पर्यावरण हमारी सबसे अनमोल धरोहर है। इसे सुरक्षित रखना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। जल, जंगल, ज़मीन और वायु - ये सभी प्राकृतिक संसाधन हमारे जीवन का मुख्य आधार हैं। इनका संरक्षण करना हमारी प्राथमिकता है। कल दिनांक 19 जनवरी को, पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में जोधपुर बंद का आह्वान किया गया है। यह बंद हमारी सामूहिक चेतना को जागृत करने और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करने का एक प्रयास है।आप सभी से अनुरोध है कि शांतिपूर्ण तरीके से इस बंद का समर्थन करें और पर्यावरण को बचाने के इस अभियान में अपना योगदान दें।''
हनुमान बेनीवाल ने भी किया समर्थन
हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर लिखा-सत्ता में बैठे कुछ नेता और सरकारी अधिकारी विकास के नाम पर कॉर्पोरेट लोगों के साथ मिलकर कृषि योग्य और उपजाऊ भूमि सोलर कम्पनियों को दे रहे है और कई जगह दे भी दी,इस कारण कम्पनियों द्वारा मशीनों से राज्य वृक्ष खेजड़ी सहित कई पेड़ -पौधों की अंधाधुंध कटाई की गई और निकट भविष्य में भी खेजड़ी की कटाई करने पर आमदा है, चूंकि सोलर कम्पनियों ने सबसे ज्यादा खेजड़ी वृक्ष को नुकसान पहुंचाया है और यही स्थिति बनी रही तो पूरे मारवाड़ में पर्यावरण पर नकारात्मक असर देखने को मिलेगा |
सत्ता में बैठे कुछ नेता और सरकारी अधिकारी विकास के नाम पर कॉर्पोरेट लोगों के साथ मिलकर कृषि योग्य और उपजाऊ भूमि सोलर कम्पनियों को दे रहे है और कई जगह दे भी दी,इस कारण कम्पनियों द्वारा मशीनों से राज्य वृक्ष खेजड़ी सहित कई पेड़ -पौधों की अंधाधुंध कटाई की गई और निकट भविष्य में भी…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 18, 2025
खेजड़ी बचाओ, पेड़ बचाओ ,पर्यावरण बचाओ की मांग को लेकर कल दिनांक 19 जनवरी 2025 को जोधपुर बंद का आह्वान भी किया गया है ,पर्यावरण को बचाने के लिए किए जा रहे इस जन -आंदोलन व जोधपुर बंद का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी समर्थन करती है | मैने पहले भी सड़क से लेकर सदन तक इस बात को रखा था और आगामी लोक सभा सत्र में भी राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी को बचाने के लिए पुरजोर रूप से बात रखूंगा |
पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का सामूहिक दायित्व है |