Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

प्यार, धोखा और कत्ल: झालावाड़ में रिश्तों की खौफनाक कहानी

झालावाड़ में प्रेम संबंध की वजह से पति ने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया। जानिए कैसे हुआ खुलासा।

प्यार, धोखा और कत्ल: झालावाड़ में रिश्तों की खौफनाक कहानी

प्यार के नाम पर मौत! पत्नी के अवैध संबंध से गुस्साए पति ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट
झालावाड़। रिश्तों की दीवार जब भरोसे से नहीं बल्कि शक और धोखे से बनती है, तो उसका अंजाम अक्सर खून से लिखा जाता है। राजस्थान के झालावाड़ जिले में पति-पत्नी और तीसरे शख्स की कहानी ने एक बार फिर इंसानियत को झकझोर कर रख दिया।

बकानी थाना इलाके के राजपुरा गांव में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कच्ची सड़क पर पड़ा वह खून से लथपथ शव, कई सवालों को जन्म दे रहा था। शव की पहचान रामबाबू मीणा के रूप में हुई, जो दिन्याखेड़ी गांव का रहने वाला था।

जैसे-जैसे पुलिस ने जांच की परतें खोलीं, सामने आई एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी, जिसमें मोहब्बत से ज्यादा जगह थी अविश्वास और बदले की। आरोपी मोहनलाल बैरागी, जिसकी उम्र 55 साल है, को इस बात की जानकारी थी कि उसकी पत्नी का रामबाबू से अवैध संबंध है। ये सच उसे भीतर से तोड़ चुका था।

पुलिस जांच में सामने आया कि मोहनलाल ने करीब 15-20 दिन पहले इस हत्या की योजना बनाई थी। 9 अप्रैल को जब उसे मौका मिला, तो उसने रामबाबू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गया।

झालावाड़ के एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया था। लेकिन पुलिस ने महज 48 घंटे में इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा दी और आरोपी को धर दबोचा।

आज जब हम रिश्तों की इस जटिल परत को देखते हैं, तो एहसास होता है कि प्यार जब भरोसे से हटकर स्वार्थ और संदेह में बदल जाए, तो उसका अंजाम बहुत खौफनाक हो सकता है। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।