झालावाड़ के डग कस्बे में हिंसा का तांडव, फोटोग्राफर की हत्या के बाद कई दुकानों में आगजनी, पुलिस पर पथराव
Jhalawar Dag Violence: झालावाड़ के डग कस्बे में फोटोग्राफर की हत्या के बाद भड़की हिंसा, दुकानों में आगजनी, पुलिस पर पथराव, STF ने संभाला मोर्चा।

राजस्थान के झालावाड़ जिले का डग कस्बा गुरुवार रात दहशत और तनाव का केंद्र बन गया। एक फोटोग्राफर की हत्या के बाद उपजे विवाद ने ऐसा उग्र रूप लिया कि कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया और पुलिस बल पर भी पथराव हुआ। हिंसा के इस भयानक दौर में रायपुर थाना प्रभारी बन्ना लाल जाट गंभीर रूप से घायल हो गए।
शादी समारोह में गोली चली, शंभू सिंह की गई जान
विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक शादी समारोह के दौरान गाड़ी टकराने की बात पर कुछ बदमाशों ने फोटोग्राफर शंभू सिंह को गोली मार दी। गोली लगते ही समारोह मातम में बदल गया। शंभू की मौत की खबर फैलते ही कस्बे में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
आगजनी, तोड़फोड़ और धार्मिक स्थल पर हमला
गुस्से में उबलते भीड़ ने बस स्टैंड क्षेत्र की दुकानों को निशाना बनाया। दुकानों में आग लगाई गई और एक कंप्रेसर के ब्लास्ट से अफरा-तफरी मच गई। एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की कोशिश ने माहौल को और विस्फोटक बना दिया। घटना के बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए।
तीन घंटे बाद पहुंची STF, तब जाकर संभले हालात
लगभग तीन घंटे तक उपद्रवियों का आतंक जारी रहा। स्थानीय पुलिस बल के बस से बाहर होते ही एसटीएफ और अर्धसैनिक बलों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने हालात को धीरे-धीरे नियंत्रित किया।
पीड़ित परिवार को मुआवजा और सख्त कार्रवाई की मांग
हिंसा के बाद शुक्रवार सुबह 8:30 बजे विभिन्न संगठनों ने डग थाना परिसर में प्रदर्शन का आह्वान किया है। उनकी मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले और दोषियों के घर गिराए जाएं। साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।