Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जयपुर में, आमेर महल देखेंगे, ट्रैफिक डायवर्जन से रहें सतर्क

Jaipur Traffic Diversion: अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance जयपुर पहुंचे, आमेर महल का भ्रमण करेंगे। ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी और VVIP कार्यक्रम की पूरी डिटेल जानिए।

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जयपुर में, आमेर महल देखेंगे, ट्रैफिक डायवर्जन से रहें सतर्क
ट्रैफिक डायवर्जन से रहें सतर्क

जयपुर: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों भारत दौरे पर हैं और उनकी यात्रा का अहम पड़ाव बना है राजस्थान की राजधानी जयपुर। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अब वे जयपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को करीब से देख रहे हैं। खास बात ये है कि आम लोगों को इससे होने वाली असुविधा को कम करने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया है।

आज का ट्रैफिक अलर्ट:
मंगलवार, 23 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जयपुर के JLN मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। परकोटे के न्यू गेट, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, हवा महल बाजार, जल महल और आमेर महल तक सामान्य वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। रामबाग होटल से आमेर महल तक के VVIP रूट को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है।

आमेर महल में राजसी स्वागत:
सुबह 9 बजे उपराष्ट्रपति वेंस आमेर महल पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत करेंगे। वेंस और उनका परिवार आमेर के अलावा पन्ना मीणा कुंड और अनोखी म्यूजियम का भ्रमण करेंगे। अनुमान है कि वे आमेर में ही दोपहर का भोजन भी कर सकते हैं।

शहर में लहराए भारत-अमेरिका के झंडे:
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि बड़ी चौपड़ से लेकर न्यू गेट तक भारत और अमेरिका के झंडे एक साथ लहराते नजर आ रहे हैं, जो दोनों देशों के मजबूत होते संबंधों का प्रतीक है। सुरक्षा के लिहाज से शहरभर में 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

आगे का कार्यक्रम:
दोपहर 2:45 बजे वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे और फिर 4 बजे रामबाग होटल लौटेंगे। वहां वे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योग मंत्री से मुलाकात करेंगे। 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे वे आगरा के लिए रवाना होंगे, जहां ताजमहल का भ्रमण करेंगे और फिर दोपहर 1:25 पर जयपुर लौटकर 2 बजे सिटी पैलेस जाएंगे। इस दौरान दीया कुमारी उनकी अगवानी करेंगी। 24 अप्रैल की सुबह वेंस दिल्ली होते हुए अमेरिका के लिए रवाना होंगे।