Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जेडी वेंस ने किया जयपुर सिटी पैलेस का दौरा रद्द, जानें आखिर वक्त पर क्यों प्लान कैसिंल ?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार संग भारत दौरे पर हैं। जयपुर सिटी पैलेस का दौरा रद्द किया गया, जबकि आगरा में ताजमहल का दीदार किया। पहलगाम हमले पर जताई संवेदना।

जेडी वेंस ने किया जयपुर सिटी पैलेस का दौरा रद्द, जानें आखिर वक्त पर क्यों प्लान कैसिंल ?

जयपुर। एक तरफ पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे, जो दूसरी तरफ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी और बच्चों के साथ भारत की यात्रा पर आये थे। वह दिल्ली के बाद जयपुर पहुंचे है। जहां बुधवार को उनका जयपुर सिटी पैलेस घूमने का प्लान था। हालांकि अब इसे रद्द कर दिया गया है। इसके पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है, सिटी पैलेस में वेंस का स्वागत डिप्टी सीएम दीया कुमारी करने वाले थी। साथ में लंच का आयोजन भी था। इस वक्त वह रामबाग पैलेस में रूके हुए हुए हैं। 24 अप्रैल को वेंस परिवार संग अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे। 

परिवार संग किया ताजमहल का दीदार 

बता दें, जयपुर से आज सुबह वेंस पत्नी और बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे थे। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ताजमहल को अद्भुत बताया था। उनके स्वागत के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक की भीड़ है। मुख्य़मंत्री योगी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। वेंस करीब एक घंटे तक ताजमहल में थे। इस दौरान एयरपोर्ट से ताजमहल तक जाने वाला रास्ता सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। वहीं, अमेरिकी सुरक्षाकर्मी जयपुर से आगरा तक बीते दिनों से डेरा जमाए हैं। 

पहलगाम हमले पर दिया रिएक्शन

गौरतलब है, बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ। जहां 26 लोगों की जान चली गई। ये घटना तब हुई जब बात अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जेडी वेंस का बयान सामने आया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हो गए हैं। इस भयानक हमले में हमारे विचार और प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं।