Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जैसलमेर के रेगिस्तान में होगा 2025 का मरु महोत्सव, 10-12 फरवरी को बिखरेंगे राजस्थान के रंग और रिवाज

जैसलमेर में हर साल आयोजित होने वाला 'मरु महोत्सव' राजस्थान की लोक संस्कृति और परंपराओं को देखने का एक अनोखा मौका है। इस बार यह महोत्सव 10 से 12 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों, पारंपरिक कलाओं और राजस्थान की संस्कृति की झलक मिलेगी।

जैसलमेर के रेगिस्तान में होगा 2025 का मरु महोत्सव, 10-12 फरवरी को बिखरेंगे राजस्थान के रंग और रिवाज

हमारे देश कई तरह की संस्कृतियों से भरा हुआ है, हर प्रदेश में अलग-अलग परंपराएं और जीवनशैली से भरपूर है। ऐसे ही जैसलमेर की संस्कृति और खान-पान काफी अलग है, जिसका अनुभव आप एक ही जगह में कर सकते हैं। यहां पर हर साल लगने वाला 'मरु महोत्सव' दुनियाभर में काफी मशहूर है और लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए सात समंदर पार से भी आते हैं। इस भव्य महोत्सव के लिए प्रशासन ने ढाई महीने पहले से ही इसकी रूपरेखा पर काम करना शुरू कर दिया है।

कब आयोजित होगा महोत्सव

इस मरु महोत्सव का आयोजन आगामी 10 से 12 फरवरी को होगा, इसके लिए पर्यटन व्यवसायी काफी खुश है। इस तरह से पर्यटकों को जैसलमेर महोत्सव में आने का समय मिल जाएगा। इस महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि इसमें स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मंच दिया जाएगा। इस तरह से लोग महोत्सव का आनंद ले पाएंगे।

महोत्सव में राजस्थान की संस्कृति की मिलेगी झलक

बता दें कि इस खास महोत्सव के लिए डीएम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें इसको बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए सुझाव लिए गए। इस पर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पुनिया ने आगे कहा कि इसमें राजस्थान की संस्कृति, जैसलमेर की लोक संस्कृति के साथ पारंपरिक कलाओं को दिखाने पर अधिक जोर दिया जाएगा।

मरु महोत्सव की मार्केटिंग

इस बैठक में पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पुनिया ने मरु महोत्सव की मार्केटिंग के बारे में भी बातचीत की। इस महोत्सव का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक रहेगा और इसके अलावा एक्स्ट्रा दो दिन का कार्यक्रम जोड़ने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इस बार के महोत्सव की मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, और इसके लिए मार्केटिंग बड़े स्तर पर की जाएगी। इस कार्यक्रम को और भी खास बनाने के लिए ट्रैवल एजेंट, टूर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ब्लॉगर्स को भी आमंत्रित किया जाएगा।